21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा के खिलाड़ी प्रतिभा के धनी: विधायक

पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्नफोटो : 1 खिलाडि़यों को संबोधित करते विधायक.कुड़ू (लोहरदगा). आदिवासी क्लब रोन्हेया के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई. सोहराइ जतरा के मौके पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि लोहरदगा की पहचान पूरे देश में बॉक्साइट नगरी […]

पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्नफोटो : 1 खिलाडि़यों को संबोधित करते विधायक.कुड़ू (लोहरदगा). आदिवासी क्लब रोन्हेया के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई. सोहराइ जतरा के मौके पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि लोहरदगा की पहचान पूरे देश में बॉक्साइट नगरी के रूप में होती है. लोहरदगा की धरती खेल प्रतिभा के लिए आने वाले समय में पूरे देश में जाना जायेगा. लोहरदगा में खेल अकादमी, डे-बोर्डिंग भवन का निर्माण हो चुका है. काफी कम समय में खेल अकादमी व डे-बोर्डिंग काम करना शुरू करेगा. आजसू पार्टी का सपना है गरीब का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर की पढ़ाई करंे, कुडू में आइटीआइ लगभग तैयार हो चुका है. अगले सत्र से पढ़ाई शुरू होने की संभावना है. खिलाडि़यों को प्रशिक्षित किया जायेगा व लोहरदगा के खिलाड़ी जिलास्तर से लेकर राज्य व देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे. सभा को कई अन्य लोगों ने संबोधित किया. इससे पूर्व फाइनल में पहुंची दोनों टीमों बसरी फुटबॉल क्लब व चर्चिल ब्रदर्स जांगी के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करने के बाद मैच का शुभारंभ किया गया. पेनाल्टी शूट आउट में बसरी की टीम विजयी रही. तृतीय स्थान पर स्टूडेंट कोचिंग सेंटर व चतुर्थ स्थान पर जंगबाज टाकू की टीम रही. ग्रुप बी में सरना स्पोर्टिंग क्लब उडुमुडू प्रथम व द्वितीय स्थान पर बरंगाटोली की टीम रही. फाइनल ऑफ द मैच बसरी के बबलू उरांव एवं मैन ऑफ द सीरिज साबिर उरांव, बेस्ट गोलकीपर जांगी के मंटू उरांव रहे. मौके पर ओमप्रकाश भारती, रमेश बैठा, कलीम खान, संजय कुजूर, विजय उरांव, राममोहन साहू, शशि कुमार, संतोष महतो, सुरेश महतो, कुडू थाना के सअनि शिव शंकर जमादार, आयोजन समिति के अनिल उरांव, राजेश उरांव, महेंद्र उरांव, चुन्नू भगत, तेंबा उरांव, अनीश उरांव, बाबूलाल भगत, बोलो भगत समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें