28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवेंट का उठाया जम कर लुत्फ

फोटो—विमलदेवप्रभात खबर एवं प्रेमसंस मोटर्स के तत्वावधान में मोहल्ला इवेंट का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्रभात खबर और प्रेमसंस मोटर्स के संयुक्त तत्वावधान में हरिहर सिंह रोड स्थित अनुराधा अपार्टमेंट में रविवार को मोहल्ला इवेंट का आयोजन किया गया. महिला, पुरुष और बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ कर हिस्सा लिया. बच्चों ने पेंटिंग्स, बैलून फोड़ो एवं […]

फोटो—विमलदेवप्रभात खबर एवं प्रेमसंस मोटर्स के तत्वावधान में मोहल्ला इवेंट का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्रभात खबर और प्रेमसंस मोटर्स के संयुक्त तत्वावधान में हरिहर सिंह रोड स्थित अनुराधा अपार्टमेंट में रविवार को मोहल्ला इवेंट का आयोजन किया गया. महिला, पुरुष और बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ कर हिस्सा लिया. बच्चों ने पेंटिंग्स, बैलून फोड़ो एवं डांस प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखायी और मौज मस्ती की. महिलाओं ने टिक -टॉक एवं पासिंग द बॉल प्रतियोगिता में भाग लिया. रविवार के साथ खुशनुमा मौसम होने के कारण सभी ने इवेंट का जम कर लुत्फ उठाया. भाग दौड़ की जिंदगी से दूर लोगों ने इवेंट के क्षणों को यादगार बनाने का प्रयास किया. परिवार के सदस्यों के साथ मिल कर लोगों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. विजेताओं को प्रेमसंस मोटर्स के अनिमेष द्वारा सम्मानित किया. प्रभात खबर के इस आयोजन की सचिव रवि कुमार ने सराहना की. अनिकेत ने प्यानो बजाया, जिस पर छोटे बच्चों ने डांस एवं फ्रिज प्रतियोगिता में भाग लिया.प्रतियोगिता एवं विजेतापासिंग द बॉल : सौम्या प्रथम और शिवी द्वितीयबैलून फोड़ो : पिंटू प्रथम, प्रत्युष द्वितीय और भार्गवी तृतीयडांस : कोमल प्रथम, पिंटू द्वितीय, इतिका, कक्कू और भार्गवी को सांत्वना पुरस्कारपेंटिंग: जूनियर में अनिकेत प्रथम, पलक द्वितीय और भार्गवी तृतीय. सीनियर में उत्कर्ष प्रथम एवं इतिका द्वितीय टिक -टॉक: पुरुष में शशि भूषण और महिला में पायलगायन: अनुभव और शिवीपासिंग द बॉल: मीना और ललिता डांस एंड फ्रिज : कोमल और पिंटू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें