संवाददाता, पटनाभारत में वियतनाम के राजदूत तान सीन थान ने शनिवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर उनसे बिहार में पर्यटन, खास तौर पर बोधगया और अन्य बौद्ध पर्यटक स्थलों को और सुविधा संपन्न बनाये जाने के मुद्दे पर चर्चा की. मांझी ने वियतनाम के राजदूत के नेतृत्व में आये वियतनामी शिष्टमंडल को बताया कि पर्यटन महत्व के स्थलों को विकसित किया गया है. इसके लिए बुद्धिस्ट सर्किट, सूफी सर्किट, रामायण सर्किट सहित अन्य सर्किट बनाये गये हैं. इसके अन्तर्गत पर्यटक स्थलों पर पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं. सड़कों का विकास किया गया है. परिवहन परिचालन को सुदृढ़ किया गया है, ताकि पर्यटकों को एक जगह से दूसरे जगह आने-जाने में कम से कम समय लगे.हर साल बढ़ रही है बिहार आनेवाले पर्यटकों की संख्या मांझी ने कहा कि इन्हीं कारणों से बिहार आनेवाले पर्यटकों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है. वियतनाम के पर्यटकों का बिहार में स्वागत है. राज्य सरकार पर्यटकों के हर तरह की सुविधा का ख्याल रखेगी. मांझी ने बिहार के बौद्ध पर्यटन महत्व के पर्यटक स्थल जैसे बोधगया, राजगीर, नालंदा, वैशाली और केसरीया का जिक्र करते हुए कहा कि इन स्थलों को आकर्षक रूप दे कर देश-विदेश के पर्यटकों को आकृष्ट किया जा रहा है. वियतनाम के पर्यटकों की बिहार में दिलचस्पी मांझी से मुलाकात के दौरान वियतनाम के राजदूत ने अपने देश के भारत के साथ संबंधों की चर्चा करते हुए मांझी को कहा कि वियतनाम से भारी संख्या में पर्यटक बिहार आते हैं. उनकी रुचि बोधगया एवं अन्य बुद्धिस्ट सर्किट के महत्वपूर्ण स्थानों का परिभ्रमण करने में रहती है.
वियतनाम के राजदूत ने मांझी से मुलाकात की
संवाददाता, पटनाभारत में वियतनाम के राजदूत तान सीन थान ने शनिवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर उनसे बिहार में पर्यटन, खास तौर पर बोधगया और अन्य बौद्ध पर्यटक स्थलों को और सुविधा संपन्न बनाये जाने के मुद्दे पर चर्चा की. मांझी ने वियतनाम के राजदूत के नेतृत्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement