24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैया दूज पर डीटीसी बसों में महिलाओं ने की मुफ्त यात्रा

नयी दिल्ली. डीटीसी की महिला यात्रियों को शनिवार को उस समय सुखद आश्चर्य हुआ जब बसों में उनसे कहा गया कि भैया दूज के मौके पर उन्हें टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है. मयूर विहार निवासी शशि त्यागी अपने भाई के यहां लाजपत नगर जाने के लिए डीटीसी बस में चढ़ीं. वह चकित रह गयीं […]

नयी दिल्ली. डीटीसी की महिला यात्रियों को शनिवार को उस समय सुखद आश्चर्य हुआ जब बसों में उनसे कहा गया कि भैया दूज के मौके पर उन्हें टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है. मयूर विहार निवासी शशि त्यागी अपने भाई के यहां लाजपत नगर जाने के लिए डीटीसी बस में चढ़ीं. वह चकित रह गयीं जब उन्हें पता लगा कि आज महिलाओं को टिकट खरीदने की आवश्यकता नहीं है. प्रसन्न दिख रहीं शशि ने कहा, मैंने टिकट खरीदने के लिए अपने पर्स से पैसे निकाले लेकिन कंडक्टर ने मुझसे कहा कि मुझे टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है क्योंकि भैया दूज के मौके पर डीटीसी अपनी बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा मुहैया करा रहा है. सैकड़ों महिलाओं ने डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा की.डीटीसी के प्रवक्ता आरएस मिन्हास ने कहा कि दिल्ली परिवहन निगम ने भैया दूज के मौके पर अपने गैर-वातानुकूलित बसों में महिला यात्रियांे को मुफ्त यात्रा की सुविधा मुहैया कराया. यह सुविधा दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निगम की बसों में दी गयी. उन्होंने कहा कि यह सुविधा सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक थी. डीटीसी के अनुसार भैया दूज पर यात्रियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए निगम ने अधिकतम संख्या में अपनी बसें सड़कों पर उतारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें