23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ी शराब बढ़ायेगी याददाश्त

एजेंसियां, न्यूयॉर्कशराब का सेवन कितना हानिकारक है यह हम सब तो बखूबी जानते हैं, लेकिन अगर आपकी उम्र 60 के ऊपर है, तो हर रोज शराब के एक या दो पैग का सेवन आपकी याददाश्त बढ़ाने में मददगार हो सकता है. यह जानकारी एक शोध में सामने आयी है.शोधकर्ताओं के एक दल ने यह पाया […]

एजेंसियां, न्यूयॉर्कशराब का सेवन कितना हानिकारक है यह हम सब तो बखूबी जानते हैं, लेकिन अगर आपकी उम्र 60 के ऊपर है, तो हर रोज शराब के एक या दो पैग का सेवन आपकी याददाश्त बढ़ाने में मददगार हो सकता है. यह जानकारी एक शोध में सामने आयी है.शोधकर्ताओं के एक दल ने यह पाया है कि 60 से ऊपर की उम्र वाले लोग, जो संज्ञानात्मक दोष (डिमेंशिया) से पीडि़त नहीं होते, उनके लिए सीमित मात्रा में एल्कोहल का सेवन याददाश्त बेहतर करने में मददगार होता है.यह कहता है अध्ययनसीमित मात्रा में एल्कोहल के सेवन को मस्तिष्क के उस भाग से भी जोड़कर देखा जाता है, जो प्रासंगिक स्मृति के लिए जिम्मेदार है, इसे हिप्पोकैंपस के नाम से जाना जाता है. अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में गेलवेस्टोन मेडिकल ब्रांच के ब्रायन डॉनर ने कहा कि वयस्क लोग जो बढ़ती उम्र के साथ एल्कोहल का सेवन जारी रखते हैं, वे अपेक्षाकृत अधिक स्वस्थ रहते हैं और उनकी संज्ञानात्मक क्षमता और याददाश्त अच्छी होती है बजाय उनके जो स्वास्थ्य कारणों से एल्कोहल का सेवन छोड़ चुके होते हैं. डॉनर ने हालांकि कहा कि एल्कोहल सेवन का मानसिक क्षमता से संबंधित कायार्ें पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. यह शोध ‘अमेरिकन जर्नल ऑफ अल्जाइमर्स डिजीज एंड अदर डिमेंशियास’ में विस्तार से प्रकाशित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें