28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोप लगाया, तो विक्षिप्त बनाने की कोशिश

नौसैनिक पति को बंधक बनाने पर नौसेना अधिकारियों पर शिकायतएजेंसियां, कोच्चिवरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कथित वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाने वाले पूर्वी नौसेना कमान के एक नौसैनिक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति को एक अस्पताल में अवैध तरीके से रखा गया है और ऐसा साबित करने की कोशिश हो रही है […]

नौसैनिक पति को बंधक बनाने पर नौसेना अधिकारियों पर शिकायतएजेंसियां, कोच्चिवरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कथित वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाने वाले पूर्वी नौसेना कमान के एक नौसैनिक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति को एक अस्पताल में अवैध तरीके से रखा गया है और ऐसा साबित करने की कोशिश हो रही है कि वह मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं. पूर्वी कमान के तहत आने वाले तिरुनलवेली के विजयनारायणम के आइएनएस कट्टाबोम्मान में कार्यरत सुनील कुमार साहू ने कमान अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे. साहू की पत्नी आरती ने कहा कि इसके बाद उनके पति को एक प्रकोष्ठ में बंद कर दिया गया और 23 अक्तूबर को कट्टाबोम्मान से कोच्चि लाकर उपचार के लिए आइएनएस संजीवनी में भर्ती करा दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि नौसेना की तरफ से यह साबित करने की कोशिश हो रही है कि साहू मानसिक विकार से ग्रस्त है. उन्हें मनोरोग चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. आरती ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरे पति को अस्पताल से छुट्टी दी जाये. उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. अगर जरूरत है, तो मैं चाहती हूं कि उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जाये. मुझे नौसेना अस्पताल के डॉक्टरों पर भरोसा नहीं है.’ बहरहाल, रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि साहू को चिकित्सा परामर्श के लिए आइएनएस कट्टाबोम्मान से कोच्चि लाया गया. उन्हें सलाह दी जा रही है. उनका उपचार नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें