कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा का स्वागत किया और इसे समय रहते किया गया निर्णय बताया. वहीं, राज्य में गंठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही नेशनल कॉन्फ्रेंस का मानना है कि चुनाव कराने का यह उपयुक्त समय नहीं है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘राज्य में बाढ़ के बाद की स्थिति से निपटने के लिए नयी सरकार के पास अधिक अधिकार होगा. इस तरह की परिस्थिति में पुनर्वास एक विशाल कार्य होता है.’ उन्होंने कहा कि जब हम बचाव एवं राहत कार्यों में पूरी तरह से लगे होते हैं, तो पूरी तरह से भूल जाते है कि चुनाव कब और कैसे होंगे. लेकिन मेरी व्यक्तिगत राय है कि जितने जल्द चुनाव हों उतना ही अच्छा है. उन्होंने कहा कि बाढ प्रभावित जम्मू कश्मीर में समय पर चुनाव से राज्य के लोगों को उनके त्वरित पुनर्वास के लिए मदद मिलेगी क्योंकि नई सरकार राहत एवं पुनर्वास कार्यों को नये सिरे से शुरु करेगी. जम्मू कश्मीर में 25 नवम्बर से 20 दिसम्बर के बीच पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेशनल कांफ्रेंस ने कहा कि जम्मू…कश्मीर में चुनाव का यह सही समय नहीं है क्योंकि राज्य विनाशकारी बाढ के बाद की स्थितियों से निपट रहा है. पार्टी द्वारा भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों को लेकर विचार…विमर्श करने का निर्णय किया गया है.पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने कहा, ”भारत के निर्वाचन आयोग ने राज्य में चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, नेशनल कांफ्रेंस आगामी कदम को लेकर पार्टी के अंदर विचार…विमर्श करेगा.” : भाषा : कुमार कुमार माधव विवेक दि4810252101 दि
BREAKING NEWS
कांग्रेस ने किया स्वागत
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा का स्वागत किया और इसे समय रहते किया गया निर्णय बताया. वहीं, राज्य में गंठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही नेशनल कॉन्फ्रेंस का मानना है कि चुनाव कराने का यह उपयुक्त समय नहीं है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement