लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सेंटर फॉर रिमोट सेंसिंग के अध्यक्ष कुलदीप उज्ज्वल के पिता द्वारा बागपत में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को उन 82 अध्यक्षों और सलाहकारों को बरखास्त कर दिया, जिन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के 82 अध्यक्षों और सलाहकारों को तत्काल प्रभाव से बरखास्त कर दिया है. प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि, हिंदी भाषा संस्थान के अध्यक्ष गोपाल दास नीरज, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के अध्यक्ष यूपी सिंह और उत्तर प्रदेश योजना आयोग के उपाध्यक्ष एनसी बाजपेयी अपने पद पर बने रहेंगे, क्योंकि तीनों संवैधानिक पद हैं और इन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल है. कुलदीप उज्ज्वल के पिता धरमपाल चौधरी ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को वर्दी उतरवा लेने की कथित रूप से धमकी दी थी. पुलिसकर्मी गो-हत्या के आरोपी चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करने बुधवार को बलौनी थाना क्षेत्र के मावीकला गांव गये थे. मामला तब प्रकाश में आया, जब एक गांववाले ने पूरी घटना अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर ली और ये ‘क्लिपिंग’ स्थानीय मीडिया में पहुंच गयी.
BREAKING NEWS
अखिलेश ने 82 दर्जा प्राप्त राज्य मंत्रियों को किया बरखास्त
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सेंटर फॉर रिमोट सेंसिंग के अध्यक्ष कुलदीप उज्ज्वल के पिता द्वारा बागपत में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को उन 82 अध्यक्षों और सलाहकारों को बरखास्त कर दिया, जिन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement