19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने किया निरीक्षण, अनियमितता उजागर…ओके

खूंटी.अनुमंडल पदाधिकारी घोलप रमेश गोरख शनिवार को जन वितरण प्रणाली की दुकान, केरोसिन तेल हॉकर समेत अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार कर्रा प्रखंड के गुमड़ू गांव के लोगों ने एसडीओ कार्यालय में आकर गांव जनवितरण प्रणाली के दुकानदार महादेव महतो के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि श्री महतो द्वारा […]

खूंटी.अनुमंडल पदाधिकारी घोलप रमेश गोरख शनिवार को जन वितरण प्रणाली की दुकान, केरोसिन तेल हॉकर समेत अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार कर्रा प्रखंड के गुमड़ू गांव के लोगों ने एसडीओ कार्यालय में आकर गांव जनवितरण प्रणाली के दुकानदार महादेव महतो के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि श्री महतो द्वारा 28-30 किलो खाद्यान्न देते हैं, जबकि कार्ड में 35 किलो अंकित करते हैं. कार्ड भी वे अपने पास ही रखते हैं. केरोसिन भी सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर दिया जाता है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने महादेव महतो के जनवितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया. वितरण व भंडार पंजी मांगने पर श्री महतो ने कहा कि इस माह पूर्व की सारी पंजी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कर्रा के पास हस्ताक्षर के लिए भेजी गयी है. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि श्री महतो को कोई पंजी उनके पास उपलब्ध नहीं है. मामले को गंभीरता से लेत हुए एसडीओ ने श्री महतो की अनुज्ञप्ति को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. इधर, तोरपा रोड खूंटी निवासी शकरकंद व्यवसायी मो शाहिद के घर स्थित गोदाम में 83 बोरा तथा ट्रक पर 141 बोरा शकरकंद पाया गया. उनके पास अनुज्ञप्ति और बाजार शुल्क की रसीद नहीं थी.मौके पर शकरकंद व्यवसायी से बाजार शुल्क की पांच गुणा राशि वसूली गयी. वहीं मारंगहादा बाजार में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर केरोसिन बेचते पकड़े गये तेल हॉकर रामदयाल प्रसाद से स्पष्टीकरण मांगा गया. हॉकर दिलीप प्रसाद से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें