21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(खबर जागरण में छप चुकी है, इसलिए इसे छोटी करके डबल कॉलम अपडेट में लें) युवा गर्ल्स बनीं यूनिसेफ की सेलिब्रिटी समर्थक….एक तसवीर है…खबर कल की है पर संभवत: छपी नहीं है

संवाददाता, रांचीअपने फुटबॉल प्रेम व इसमें विशेषज्ञता को लेकर मशहूर युवा नामक टीम की लड़कियां यूनिसेफ की सेलिब्रिटी समर्थक बन गयी हैं. यूनिसेफ दिवस के अवसर पर 24 अक्तूबर को टीम के सदस्यों को यह उपाधि दी गयी. ये लड़कियां अब यूनिसेफ के बाल विवाह, बाल श्रम, लड़कियों की शिक्षा व हाथों की धुलाई जैसे […]

संवाददाता, रांचीअपने फुटबॉल प्रेम व इसमें विशेषज्ञता को लेकर मशहूर युवा नामक टीम की लड़कियां यूनिसेफ की सेलिब्रिटी समर्थक बन गयी हैं. यूनिसेफ दिवस के अवसर पर 24 अक्तूबर को टीम के सदस्यों को यह उपाधि दी गयी. ये लड़कियां अब यूनिसेफ के बाल विवाह, बाल श्रम, लड़कियों की शिक्षा व हाथों की धुलाई जैसे मुद्दों से जुड़े अभियान में सहयोग करेंगी. इससे पहले युवा गर्ल्स यूनिसेफ व झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान बाल हिंसा और नहीं को अपना समर्थन दे रही हैं. टीम की कप्तान सुप्रिया ने कहा कि यूनिसेफ से जुड़ कर हम सब प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं. इस अवसर पर यूनिसेफ प्रमुख जॉब जकारिया ने कहा कि युवा गर्ल्स युवाओं के लिए आइकन हैं. ये दूसरों को प्रेरित कर सकती हैं. इनका सहयोग यूनिसेफ को झारखंड में बच्चों को खास कर लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे जागरूक करने में मदद करेगा. तीरंदाज दीपिका कुमारी भी यूनिसेफ की सेलिब्रिटी समर्थक हैं. युवा की कार्यक्रम निदेशक रोज थॉमसन ने कहा कि ‘युवा’ भारत में लड़कियों के लिए सबसे बड़ी फुटबॉल कार्यक्रमों में से एक है. यह झारखंड के गरीब समुदायों की लड़कियों को सशक्त करने के लिए फुटबॉल को एक मंच के तौर पर उपयोग करता है. यह लड़कियों को खुद को अभिव्यक्त करने का एक मंच प्रदान करता है, साथ ही उनमें जीवन कौशल और आत्म विश्वास बढ़ाता है. जब कोई लड़की युवा टीम से जुड़ती है तो वह साथियों के सकारात्मक दबाव के कारण नियमित छात्र बन जाती है. टीम की कैप्टन लड़कियों की स्कूल उपस्थिति पर नजर बनाए रखती है तथा यह सुनिश्चित करती है कि लड़कियां युवा क्लब में प्रतिदिन आयोजित होनेवाली गणित, अंगरेजी और जीवन कौशल की कक्षाओं में भी नियमित तौर पर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि लड़कियों की इस युवा टीम में 250 खिलाड़ी हैं. इनमें से 150 नियमित अभ्यास करती हैं. अब तक 600 से अधिक लड़कियां इसकी सदस्य रह चुकी हैं. युवा की ज्यादातर लड़कियां रांची के जनजातीय समुदाय से हैं. वर्ष 2013 में स्पेन में आयोजित गेस्टिज कप में युवा की लड़कियां तीसरे स्थान पर रही थीं. वहीं स्पेन के सबसे बड़े टूर्नामेंट दोनोस्ती कप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें