19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये वादियां ये फिजाएं बुला रही हैं तुम्हें…

फोटो अमित दास लाइफ रिपोर्टर @रांचीसंवेदना व रूमानियत के शायर साहिर लुधियानवी की याद में जनवादी लेखक संघ द्वारा ‘साहिर लुधियानवी की याद में एक शाम’ का आयोजन किया गया. सत्यभारती में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची विवि के पूर्व कुलपति डॉ शीन अख्तर ने कहा कि साहिर लुधियानवी ने फिल्मी शायरी को […]

फोटो अमित दास लाइफ रिपोर्टर @रांचीसंवेदना व रूमानियत के शायर साहिर लुधियानवी की याद में जनवादी लेखक संघ द्वारा ‘साहिर लुधियानवी की याद में एक शाम’ का आयोजन किया गया. सत्यभारती में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची विवि के पूर्व कुलपति डॉ शीन अख्तर ने कहा कि साहिर लुधियानवी ने फिल्मी शायरी को उर्दू मिजाज दिया. एक जिंदा कौम, तहजीब और जुबां के लिए जरूरी है कि अपने अदबी शायरों को याद रखे. इस मौके पर शालिनी साबू, आलिया, डॉ रिजवान, कारी नौशाद, आफताब मोहनपुरी व आफताब खान ने साहिर के कलाम का पाठ किया. प्रो एस आर शौक ने साहिर के मकबूल नगमे पेश किये. डॉ मनाजिर की पुस्तक ‘साहिर की मुहब्बतें; नाकाम मुहब्बत तज्जयाती मुताला’ और डॉ फहीम की पुस्तक’ डॉ अलीमुल्ला हाली की अदबी-ओ-शायरी खिदमत’ का लोकार्पण भी किया गया. दूसरा सत्र मुशायरा व कवि सम्मेलन का था, जिसमें ये वादियां ये फिजाएं बुला रही हैं तुम्हें, कुछ मसले हयात के सुलझा रहा हूं मैं, शायर तू खुश कलाम था उर्दू जबां का, तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा, वफा कर रहा हूं वफा चाहता हूं, मजलूमों के खून चूसने वाले तू संभल जा… प्रस्तुत किये गये. इस सत्र की अध्यक्षता शौक जालंधरी ने की. जालिब वतनी, कासिर अजीम, डॉ मंजूर, नेजाम कैसर, आजैर हमजापुरी, नेहाल सरैयावी, सियारम सरस, डॉ रिजवान अपराजिता, देवेंद्र गौतम व अन्य ने साहिर की जमीन पर कविताएं पढ़ीं. कार्यक्रम का संचालन एमजेड खान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें