यूजीसी ने गड़बड़ी रोकने के लिए दिया सभी विवि को निर्देशमुंबई विवि ने सबसे पहले किया यह प्रयोगराज्यसभा सांसद अनिल देसाई के आग्रह पर यूजीसी के सचिव ने सभी कुलपति को भेजा पत्रमुख्य संवाददाता @ रांचीराज्य के विश्वविद्यालयों में अब विद्यार्थियों को उनकी तसवीर लगे अंक पत्र मिलेंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालय को इस रैनबो कलर के अंक पत्र में संबंधित विद्यार्थी की प्रिंटिंग फोटोग्राफ लगाने का निर्देश दिया है. यूजीसी ने यह कदम गड़बड़ी रोकने व फरजी अंक पत्र पर रोक लगाने के उद्देश्य से किया है. अंक पत्र पर फोटोग्राफ लगाने का सबसे पहले सफल प्रयोग मुंबई विवि ने किया है. इसके बाद राज्यसभा सांसद अनिल देसाई ने यूजीसी के अध्यक्ष को पत्र भेज कर इस प्रयोग को सभी विवि में लागू कराने का आग्रह किया था. यूजीसी ने इसकी जांच करने के बाद इस प्रयोग को सही माना. यूूजीसी के सचिव प्रो जसपाल एस संधु ने सभी विवि के कुलपति को पत्र लिख कर इसे लागू करने का आग्रह किया. सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि इस प्रयोग से विभिन्न संस्थानों द्वारा अंक पत्र के सत्यापन में भी आसानी होगी. मुंबई विवि के अधिकारियों ने बताया कि अंक पत्र के सत्यापन के दौरान विवि को कई फरजी अंक पत्र मिले. वर्ष 2006 से 2009 तक 627 विद्यार्थियों के विरुद्ध फरजी अंक पत्र मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इनमें ज्यादातर बीकॉम, बीए, बीएससी, बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के अंक पत्र शामिल थे. इसके बाद विवि ने रैनबो कलर में प्लेन अंक पत्र जारी किया. सिक्यूरिटी कोड भी डाला, लेकिन यह कारगर नहीं हुआ. इसके बाद ही अंक पत्र पर संबंधित विद्यार्थी की तसवीर लगाने का प्रयोग सफल रहा और प्रिंटिंग फोटोग्राफ के साथ अंक पत्र जारी किया. यह तसवीर अंक पत्र के दाहिनी ओर लगाया गया. यूजीसी सचिव ने कहा है कि अगर जरूरत पड़े, तो इस तरह के अंक पत्र तैयार करने की प्रक्रिया जानने के लिए मुंबई विवि से भी संपर्क किया जा सकता है.
अब विद्यार्थियों को अपनी तसवीर लगे अंक पत्र मिल सकेगा
यूजीसी ने गड़बड़ी रोकने के लिए दिया सभी विवि को निर्देशमुंबई विवि ने सबसे पहले किया यह प्रयोगराज्यसभा सांसद अनिल देसाई के आग्रह पर यूजीसी के सचिव ने सभी कुलपति को भेजा पत्रमुख्य संवाददाता @ रांचीराज्य के विश्वविद्यालयों में अब विद्यार्थियों को उनकी तसवीर लगे अंक पत्र मिलेंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement