रांची. एक समय था जब कानून की पढ़ाई का मतलब होता था अदालत में बतौर वकील काम करना, लेकिन समय के साथ इसकी पढ़ाई में बदलाव होता गया है. अब इसकी पढ़ाई करने वाले लॉ प्रोफेशनल के तहत कई स्वरूपों में काम करते हैं. कानून की पढ़ाई के लिए कई नयी-नयी ब्रांच आ गयी है. इसके लिए आप सिर्फ टेक्स्टबुक पढ़कर सब कुछ नहीं सीख सकते. प्रैक्टिकल एक्सपोजर और अनुभव भी उतना ही महत्वपूर्ण है. आधुनिक जमाने में लॉयर्स सिर्फ कोर्ट रूम तक ही सीमित नहीं हैं. देश भर में बैंक से लेकर मीडिया तक लॉयर्स की बड़े पैमाने पर मांग हो रही है. इंटरनेट के विस्फोट के साथ ही इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स और साइबर लॉ सबसे ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं. यह समय स्पेशलाइजेशन का है और इसी में कैरियर के बेहतर विकल्प भी मौजूद हैं.कोर्सकानून के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए दो तरह के कोर्स उपलब्ध हैं, जिसमें एक तीन वर्षीय कोर्स होता है. दूसरा कोर्स पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स कहलाता है.नामांकन प्रक्रियातीन वर्षीय कोर्स में नामांकन के लिए किसी भी विषय से स्नातक होना आवश्यक है. विभिन्न संस्थान तीन वर्षीय कोर्स में नामांकन के लिए कई संस्थान नामांकन टेस्ट भी लेते हैं. वहीं पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेेस्ट) पास करना होता है. इस कोर्स के माध्यम से देश के 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिलता है. इसके लिए आपको 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है.फाइव इयर इंटीग्रेटेड कोर्सपांच वर्षीय लॉ की पढ़ाई में आपको बीए एलएलबी की डिग्री दी जाती है. पूरा कोर्स सेमेस्टर में बांटा होता है. इस कोर्स में स्पेशलाइजेशन के क्षेत्र बंटे होते हैं.स्पेशलाइजेशन के प्रमुख क्षेत्रन्यूक्लियर लॉसाइबर लॉएनवायर्नमेंटल लॉइंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉमीडिया लॉप्रमुख संस्थाननेशनल लॉ यूनिवर्सिटिज (देश के विभिन्न शहरों में)एमिटि यूनिवर्सिटी सिंबायोसिस लॉ स्कूलइंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी जहां मिलते हैं जॉबविभिन्न कॉरपोरेट कंपनियों मेंबैंकरेलवेखुद को कंसलटेंसी फर्म खोलकरएनजीओ
बैंक से लेकर मीडिया तक वकीलों की मांग
रांची. एक समय था जब कानून की पढ़ाई का मतलब होता था अदालत में बतौर वकील काम करना, लेकिन समय के साथ इसकी पढ़ाई में बदलाव होता गया है. अब इसकी पढ़ाई करने वाले लॉ प्रोफेशनल के तहत कई स्वरूपों में काम करते हैं. कानून की पढ़ाई के लिए कई नयी-नयी ब्रांच आ गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement