27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीयल्टी क्षेत्र में फीकी रही दिवाली

मुंबई. रीयल्टी बाजार की स्थिति एवं रुख में सुधार के बावजूद इस साल की दिवाली रीयल्टी बाजार को उत्साहित नहीं कर सकी, क्योंकि खरीदार का रुख सतर्कता भरा रहा. रीयल्टी उद्योग के विशेषज्ञों के मुताबिक, दिवाली के त्योहारों के समय रीयल्टी क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, क्योंकि इस समय बिक्री उच्चतम स्तर […]

मुंबई. रीयल्टी बाजार की स्थिति एवं रुख में सुधार के बावजूद इस साल की दिवाली रीयल्टी बाजार को उत्साहित नहीं कर सकी, क्योंकि खरीदार का रुख सतर्कता भरा रहा. रीयल्टी उद्योग के विशेषज्ञों के मुताबिक, दिवाली के त्योहारों के समय रीयल्टी क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, क्योंकि इस समय बिक्री उच्चतम स्तर पर होती है जो गैर त्यौहरी मौसम से करीब 20 से 25 प्रतिशत अधिक होती है. इंडियाप्रॉपर्टीडाटकाम के मुख्य कार्यकारी गणेश वासुदेवन ने बताया कि डेवलपरों की मुफ्त उपहार एवं अन्य पेशकशों त्योहारी मौसम में रीयल्टी कंपनियों की बिक्री हमेशी बढ़ी है, हालांकि बाजार में सुधार के बावजूद इस साल के त्योहारी मौसम में बिक्री में कोई सुधार नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि हालांकि पिछली कुछ तिमाहियों की तुलना में प्रॉपर्टी की मांग बढ़ी है. इस संबंध में जो पूछताछ हुई है, उससे इसका पता चलता है. वह भी वास्तविक सौदे में तब्दील नहीं हो पा रहा, क्योंकि खरीदारों ने ‘इंतजार करो और देखो’ की नीति अपनायी है. जॉन लॉग लासेल इंडिया के चेयरमैन एवं भारतीय कारोबार के अनुज पुरी का कहना है कि हालांकि रुझान सुधरा है, जिन पहलों से ऐसा हुआ है. मसलन, केंद्र में नयी सरकार और इसकी कारोबार समर्थक नीतियां रीयल्टी क्षेत्र का असर बाजार पर दिखने में अभी और वक्त लगेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के लिए मुख्य दरों को स्थिर रखा हुआ है. पुरी ने कहा कि लेकिन अभी बाजार को उल्लेखनीय गति पकड़ने में और कई महीने लगेंगे. हालांकि इस त्योहारी मौसम के दौरान इस क्षेत्र ने वैसी गति नहीं पकड़ी जिसकी उम्मीद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें