वरीय संवाददाता, रांचीराज्य के गढ़वा जिले में पोषाहार सामग्री के भंडारन और वितरण में व्यापक गड़बड़ी की शिकायत मिली है. रंका प्रखंड में महिला पर्यवेक्षिका अंजना कुमारी की ओर से पोषाहार सामग्री का वितरण 94 आंगनबाड़ी केंद्रों में सही तरीके से नहीं किये जाने की पुष्टि की गयी है. इतना ही नहीं महिला पर्यवेक्षिका की ओर से केंद्रों का निरीक्षण भी समय-समय पर नहीं किया गया है. महालेखाकार कार्यालय की रिपोर्ट पर वित्त विभाग की ओर से समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग के सचिव से रिपोर्ट मांगी गयी है. एजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रंका में 1.52 करोड़ के मूल्य के खाद्यान्न का वितरण किया गया है अथवा नहीं, इसका सत्यापन नहीं हो पा रहा है. एजी की ओर से कहा गया है कि केंद्रों के किराये में 10.38 लाख रुपये का अनियमित भुगतान किया गया है. एक निजी व्यक्ति की ओर से चल रही स्वयंसेवी संस्था को 6.33 लाख का भुगतान कर दिया गया है, जो जांच का विषय है. वित्त विभाग ने एकाउंट्स बुक और पंजी का संधारण करने और अन्य मामलों पर रिपोर्ट मांगी है. इतना ही नहीं व्हील चेयर, ट्राइ साइकिल, वैशाखी वितरण में लाभुकों का हस्ताक्षर नहीं होने पर भी मामले को संदिग्ध बताया गया है.
BREAKING NEWS
गढ़वा : पोषाहार वितरण में 1.52 करोड़ की गड़बड़ी
वरीय संवाददाता, रांचीराज्य के गढ़वा जिले में पोषाहार सामग्री के भंडारन और वितरण में व्यापक गड़बड़ी की शिकायत मिली है. रंका प्रखंड में महिला पर्यवेक्षिका अंजना कुमारी की ओर से पोषाहार सामग्री का वितरण 94 आंगनबाड़ी केंद्रों में सही तरीके से नहीं किये जाने की पुष्टि की गयी है. इतना ही नहीं महिला पर्यवेक्षिका की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement