27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोकर में ऑटो से 200 किलो पनीर हुआ जब्त

जिला खाद्य संरक्षा पदाधिकारी ने मारा छापा रांची : जिला खाद्य संरक्षा पदाधिकारी केपी सिंह ने कोकर इलाके से पनीर जब्त किया है. सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के पास सुबह करीब 9.30 बजे मुजफ्फरपुर की एक बस से उतार कर पनीर एक टेंपो में लादा जा रहा था. स्थानीय निवासी कन्हैया झा व तुषार विजय वर्गीय […]

जिला खाद्य संरक्षा पदाधिकारी ने मारा छापा
रांची : जिला खाद्य संरक्षा पदाधिकारी केपी सिंह ने कोकर इलाके से पनीर जब्त किया है. सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के पास सुबह करीब 9.30 बजे मुजफ्फरपुर की एक बस से उतार कर पनीर एक टेंपो में लादा जा रहा था.
स्थानीय निवासी कन्हैया झा व तुषार विजय वर्गीय की सूचना पर खाद्य निरीक्षकों ने ऑटो पर लदे 20 टीन पनीर जब्त किया. एक टीन में करीब 10 किलो पनीर है. पनीर का इस्तेमाल दीपावली के मौके पर किया जाना था. ऑटो वाले ने बताया कि पनीर पिस्का मोड़ निवासी अजीत कुमार यादव का था. पनीर के तीन सैंपल लेकर सील बंद कर सूची तैयार कर ली गयी है. खाद्य संरक्षा नियमों के तहत अब इसकी जांच होगी.
केपी सिंह ने बताया कि बुधवार को अपर बाजार से घी (खुला) के दो सैंपल तथा इसी इलाके से मिठाई के भी दो सैंपल लिये गये हैं. उधर, अक्तूबर माह में राज्य भर से मिठाई सहित 180 सैंपल जांच के लिए नामकुम स्थित प्रयोगशाला भेजे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें