24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश पर्व को लेकर आज से निकलेगी प्रभात फेरी

छह नवंबर को प्रकाश पर्व का किया जायेगा आयोजन गुरुनानक स्कूल परिसर में बन रहा है विशाल पंडाल तसवीर : अमित दास की वरीय संवाददातारांची : श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुवार की सुबह से प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह प्रभात फेरी विभिन्न इलाकों […]

छह नवंबर को प्रकाश पर्व का किया जायेगा आयोजन गुरुनानक स्कूल परिसर में बन रहा है विशाल पंडाल तसवीर : अमित दास की वरीय संवाददातारांची : श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुवार की सुबह से प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह प्रभात फेरी विभिन्न इलाकों से निकाली जायेगी, जो मेन रोड गुरुद्वारे तक जायेगी. इसका समापन दो नवंबर को होगा. रास्ते भर गुरु की जयकारों के अलावा शबद कीर्तन किया जायेगा. छह नवंबर को गुरुनानक स्कूल सभागार में प्रकाश पर्व का आयोजन किया जायेगा. इस दिन भाई जसकरण सिंह पाटियालावाले, अमृतसर स्वर्ण मंदिर के कथावाचक भाई ज्ञानी मान सिंह व पाटियालावाले जत्थे अपने कीर्तन व कथा वाचन से संगत करेंगे. इसके अलावा अमेरिका से भाई अमरजीत सिंह शान भी शबद गायन के लिए आ रहे हैं. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लंगर की अटूट सेवा शुरू होगी. गुरु पर्व के लिए विशाल पंडाल गुरुनानक स्कूल परिसर में बन रहा है. चार को निकलेगा नगर कीर्तन गुरु पर्व को लेकर चार नवंबर को श्री कृष्णा कॉलोनी से दिन के दो बजे से विशाल नगर कीर्तन निकलेगा. यह विभिन्न मार्गों से होते हुए मेन रोड, लाला लाजपत राय चौक होकर शाम साढ़े सात बजे तक पीपी कंपाउंड पहुंचेगा, जहां इसका समापन होगा. रास्ते भर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया जायेगा. नगर कीर्तन में झांकी सजेगी, आगे-आगे निशानची व इसके बाद पंज प्यारे रहेंगे. इसके अलावा विभिन्न जत्थे की ओर से शबद कीर्तन किया जायेगा. कीर्तन में पंजाब की गत्का पार्टी भी शामिल होगी, जो कई प्रमुख स्थानों पर अपना खेल दिखायेगी. शोभायात्रा के समापन के बाद लंगर शुरू होगा.पांच को विशेष दीवान सजेगा मेन रोड गुरुद्वारा में पांच नवंबर को शाम सात बजे से विशेष दीवान सजेगा. इस दौरान पाटियालावाले भाई अमरजीत सिंह कीर्तन गायन करेंगे. वहीं इसी दिन से गुरुनानक स्कूल के सभागार में लंगर की सेवा शुरू होगी. इस उद्देश्य से मेन रोड गुरुद्वारे को सजा-संवार दिया गया है. रंग-बिरंगे बल्व भी लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें