27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये करंे प्राथमिक उपचार

दीपावली में दीया और पटाखा जलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. हल्की सी लापरवाही से नुकसान पहुंचा सकती है. इसके बावजूद यदि त्वचा जल जाये, तो चिकित्सक से संपर्क करने से पहले घर में प्राथमिक उपचार अवश्य शुरू कर दें. रिम्स के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि त्वचा जल जाने पर सबसे […]

दीपावली में दीया और पटाखा जलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. हल्की सी लापरवाही से नुकसान पहुंचा सकती है. इसके बावजूद यदि त्वचा जल जाये, तो चिकित्सक से संपर्क करने से पहले घर में प्राथमिक उपचार अवश्य शुरू कर दें. रिम्स के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि त्वचा जल जाने पर सबसे पहले उस जगह को बहते हुए पानी से लगातार धोयें. हर पांच मिनट पर उसे धोते रहें. एंटीसेप्टिक क्रीम लगा लंे. जले हुए स्थान को किसी भी हाल में रगड़े नहीं. इसके बाद भी जलन एवं परेशानी हो तो तुरंत नजदीक के त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें. रिम्स के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसएन चौधरी ने बताया कि आंखों में बारूद पड़ जाने से आंखों को रगड़ना नहीं चाहिए. इससे समस्या और बढ़ जाती है. आंख को स्वच्छ एवं ठंडा पानी से धोयें. आंख पर बर्फ का टुकड़ा भी रख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें