एजेंसियां, न्यूयॉर्कमाइक्र ोसॉफ्ट के मुखिया सत्या नडेला को इस साल उनकी कंपनी ने जबरदस्त पैकेज दिया है. भारतीय मूल के सत्या को 2013-14 के लिए कुल 8 करोड़ 43 लाख डॉलर (लगभग 517 करोड़ रु पये) की रकम सैलरी पैकेज के रूप में मिली. इस राशि में उन्हें 9 लाख 19 हजार डॉलर मूल वेतन के तौर पर मिले और 36 लाख डॉलर बोनस के रूप में. इसके अलावा उन्हें 7 करोड़ 98 लाख डॉलर के स्टॉक मिले हैं जिन्हें वह 2019 तक नहीं बेच पायेंगे.नडेला को फरवरी में माइक्र ोसॉफ्ट का सीइओ बनाया गया था. वह कंपनी के इतिहास के तीसरे सीइओ हैं. उनके पहले बिल गेट्स और स्टीव बामर इसके सीइओ रह चुके हैं. नडेला की पिछले दिनों महिला कर्मचारियों पर हल्के किस्म का कमेंट करने के लिए खूब आलोचना हुई. उन्होंने कहा था कि महिलाओं को वेतन वृद्धि के लिए कर्म का भरोसा करना चाहिए. हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस कमेंट के लिए माफी मांग ली थी.
माइक्र ोसॉफ्ट सीइओ सत्या नडेला का वेतन 517 करोड़ रु पये
एजेंसियां, न्यूयॉर्कमाइक्र ोसॉफ्ट के मुखिया सत्या नडेला को इस साल उनकी कंपनी ने जबरदस्त पैकेज दिया है. भारतीय मूल के सत्या को 2013-14 के लिए कुल 8 करोड़ 43 लाख डॉलर (लगभग 517 करोड़ रु पये) की रकम सैलरी पैकेज के रूप में मिली. इस राशि में उन्हें 9 लाख 19 हजार डॉलर मूल वेतन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement