एंबुलेंस घोटाले में राजस्थान की सीएम ने की सिफारिशजयपुर. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 108 एंबुलेंस घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) जांच की शिफारिश की है. इस घोटाले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई नेताओं के नाम शामिल हैं. इसमें गहलोत के अलावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एए खान, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम और पूर्व मंत्री वायलार रवि के पुत्र रवि कृष्णा के नाम भी शामिल हैं. जून में दर्ज हुआ था मामलाजून में राज्य की पुलिस ने धोखाधड़ी और साजिश रचने का मामला इन नेताओं के खिलाफ दर्ज किया था. आरोप है कि 2009 में रवि कृष्णा की कंपनी जिकित्जा हेल्थ केयर को राजस्थान, पंजाब और बिहार में 108 एंबुलेंस चलाने का कांट्रेक्ट मिला था. एंबुलेंस सेवा पब्लिक-निजी पार्टनरशिप के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का हिस्सा थी, ताकि आपातकाल में मरीजों को मदद पहुंचायी जा सके. मार्च 2012 में भाजपा ने आरोप लगाया था कि कंपनी को उन एंबुलेंसों के लिए करोड़ों रुपये अदा किये गये जो सिर्फ कागजों पर मौजूद थीं या फिर उन फेरों के लिए दिये गये जो कभी लगे ही नहीं. गहलोत सरकार ने नहीं की कार्रवाईगहलोत सरकार की ओर से की गयी ऑडिट रिपोर्ट में भी कथित तौर पर एंबुलेंसों को गलत तरीकों से उन्हें चलाने की धांधली सामने आयी थी, जिसके चलते सरकार को 2.56 करोड़ का नुकसान हुआ था, लेकिन फिर भी रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मामले ने तब और तूल पकड़ा जब यह बात सामने आयी की कंपनी में सचिन पायलट और कार्ती चिदंबरम निदेशक हैं. भाजपा ने आरोप लगाया था की राजनैतिक पहुंच के चलते कांग्रेस ने कंपनी को कांट्रेक्ट दिया. जून में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद पायलट ने कहा था की प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह मामला दर्ज किया गया है और कांग्रेस पदाधिकारियों को इसके चलते निशाना बनाया जा रहा है.
गहलोत, पायलट, कार्ती खिलाफ सीबीआइ जांच
एंबुलेंस घोटाले में राजस्थान की सीएम ने की सिफारिशजयपुर. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 108 एंबुलेंस घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) जांच की शिफारिश की है. इस घोटाले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई नेताओं के नाम शामिल हैं. इसमें गहलोत के अलावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement