राजधानी की सड़कों पर सजा है बाजार लाइफ रिपोर्टर @ रांचीधनतेरस व दीपावली की मार्केटिंग के लिए मौसमी दुकानें सज-धज कर तैयार हैं. रोशनी के त्योहार में कमाई की आस लिए दुकानदारों ने विभिन्न बाजारों व चौक-चौराहों के आसपास व मुख्य सड़कों पर दुकानें लगायी है. गुमला के कोनबिर के विष्णु बेदिया ने शहीद चौक के पास गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की दुकान लगायी है. वे अपनी पत्नी दुर्गा, अपने छोटे भाई अमर और दो साल की बेटी के साथ यहां दुकान लगाये हैं. पूरा परिवार दो दिनों से रांची में है. रात को स्टॉल के पास ही सो जाता है. विष्णु ने बताया कि दीपावली में दुकान लगाने से थोड़ी बचत हो जाती है. साहुकार के पैसे लौटाने के बाद भी अगले तीन-चार माह का खर्च निकल जाता है. यह कहानी एक विष्णु की नहीं है. राजधानी की सड़कों पर दुकान लगानेवाले सैकड़ों विष्णु अपने परिवार के साथ इसी तरह कमाई करने दूर दराज इलाके से आये हुए है. इनकी छोटी-छोटी दुकानों पर लक्ष्मी गणेश की छोटी-बड़ी प्रतिमाएं, भगवान को पहनाये जानेवाले कपड़े, मालाएं व सजावट के सामान आदि मिल रहे हैं. यहां लगी हैं दुकानेंराजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में शायद ही कोई सड़क हो जो स्ट्रीट बाजार से गुलजार न हो. लालपुर चौक से लेकर फिरायालाल, कचहरी से रातू रोड, अपर बाजार, महाबीर चौक, शहीद चौक, डोरंडा, हीनू, बरियातू, कोकर, कांके रोड, मोरहाबादी समेत पूरे शहर की सड़कें पटी पड़ी हैं. परंपराओं की बदौलत कमाई की उम्मीद रातू रोड के खटाल स्टैंड के पास कांटे की झाड़ू और मिट्टी के बरतनों की दुकान लगाये चतरा के कृष्णा ने कहा कि अच्छी कमाई होने की उम्मीद के साथ आये हंै. 11 साल का बेटा भी साथ ही काम में लगा हुआ है. वह कुछ सीख भी लेगा. इसी कमाई से एक-दो महीने का खर्चा निकल जायेगा. बाजार में बिजली के रंग बिरंगे बल्बों व लाइट के कारण मिट्टी के दीये की बिक्री कम हुई है. यह तो परंपरा है कि थोड़ी बहुत बिक्री हो जाती है. वहीं रांची से सटे नगड़ी से धान की बालियां लेकर पहुंची 55 वर्षीय हेमंती कहती हैं कि कुछ पैसे की कमाई हो जायेगी इसी उम्मीद से यहां आयी हूं.90 रुपये लीटर करंज तेल दीपावली में करंज के तेल की मांग होती है. सिटी के ही स्ट्रीट मार्केट में करंज का तेल 90 रुपये लीटर बिका. वहीं विभिन्न आकार के मिट्टी के दीये 60 से 90 रुपये सैकड़ा के हिसाब से बिक रहे हैं. मिट्टी के ही बने डिजाइनर दीये 40 से 70 रुपये प्रति पीस बिके हैं. वहीं कांटा की बनी झाड़ू 40 से 50 रुपये प्रति पीस की दर से उपलब्ध है. धान की बालियां 20 से 25 रुपये लड़ी उपलब्ध हैं.मूर्ति के साथ वस्त्र भी बिकेराजधानी के बाजारों में लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं के साथ उनके वस्त्र भी खूब बिक रहे हैं. यहां प्रतिमाएं 40 से 100 रुपये जोड़ा बिक रही हंै, वहीं वस्त्र 10 से 20 रुपये प्रति पीस बिक रहे हैं. छोटी-छोटी मोती की मालाएं 20 से 25 रुपये में मिल रही हैं.
BREAKING NEWS
मौसमी दुकानों से कमाई की उम्मीद
राजधानी की सड़कों पर सजा है बाजार लाइफ रिपोर्टर @ रांचीधनतेरस व दीपावली की मार्केटिंग के लिए मौसमी दुकानें सज-धज कर तैयार हैं. रोशनी के त्योहार में कमाई की आस लिए दुकानदारों ने विभिन्न बाजारों व चौक-चौराहों के आसपास व मुख्य सड़कों पर दुकानें लगायी है. गुमला के कोनबिर के विष्णु बेदिया ने शहीद चौक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement