21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::7:::: बीइइओ ने कक्षा ली

फोटो- छात्राओं को पढ़ाती बीइइओ.कुडू (लोहरदगा). प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनुराधा रानी राजकीय कन्या मध्य विद्यालय टाकू निरीक्षण करने गयी. इस क्रम में वे वर्ग अष्टम में पहुंची एवं शिक्षिका के अंदाज मंे छात्राओं का क्लास लेना प्रारंभ कर दिया. माजरा देख छात्राएं एवं मौके पर मौजूद शिक्षक भी भौंच्चके रह गये. साफ -सफाई, विद्यालय […]

फोटो- छात्राओं को पढ़ाती बीइइओ.कुडू (लोहरदगा). प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनुराधा रानी राजकीय कन्या मध्य विद्यालय टाकू निरीक्षण करने गयी. इस क्रम में वे वर्ग अष्टम में पहुंची एवं शिक्षिका के अंदाज मंे छात्राओं का क्लास लेना प्रारंभ कर दिया. माजरा देख छात्राएं एवं मौके पर मौजूद शिक्षक भी भौंच्चके रह गये. साफ -सफाई, विद्यालय मंे कार्यरत शिक्षक -शिक्षिकाओं की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की स्थिति समेत छात्र-छात्राओं के दैनिक उपस्थिति की जानकारी लेने के बाद अचानक वर्ग अष्टम मंे प्रवेश कर गयी और अंगरेजी का क्लास लेना प्रारंभ कर दिया. शिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन होम वर्क छात्र-छात्राओं को दें. क्लास मंे तमाम विषयों की पढ़ाई होने से पहले सभी छात्र-छात्राओं के कॉपी में दिनांक दर्ज करायें. ताकि पता चले कि किस दिनांक को क्या पढ़ाई के लिए क्या होम वर्क मिला. वर्ग प्रथम, द्वितीय वर्ग का भी बीइइओ ने किया. मौके पर प्रधानाध्यापक योगेंद्र नारायण यादव, शिक्षक मोइन अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें