– जांच में सीबीआइ को कोई अधिकारी दोषी नहीं मिला, पीएसयू ने भी झाड़ा पल्ला
– अवैध रूप से रह रहे लोगों को मिलती रही पानी व बिजली की सुविधा
रांची : झारखंड स्थित चार लोक उपक्रम सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल), हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचइसी), बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में पिछले 10 वर्षो में अवैध कब्जाधारियों की सुविधा पर 142 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
यह राशि लोक उपक्रमों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे लोगों को बिजली, पानी देने में खर्च हुई है. सीबीआइ जांच के दौरान यह तथ्य मिले थे, लेकिन इस मामले में पीएसयू के किसी अधिकारी को दोषी नहीं ठहराया गया है. सीबीआइ की ओर से क्लीन चिट देने के बाद पीएसयू ने अपना पल्ला झाड़ लिया है.
इस मामले में अब तक किसी अधिकारी को न तो दोषी ठहराया गया और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई.
– सतीश कुमार –