28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में कैंप बनेगा, तो उड़ा देंगे

माओवादियों के बिहार-झारखंड उत्तरी-पूर्वी जोनल कमेटी के कमांडर ने कहारांची/भागलपुर : माओवादियों के बिहार-झारखंड उत्तरी-पूर्वी जोनल कमेटी के कमांडर सिद्धू कोड़ा ने प्रभात खबर से फोन पर कहा कि धनबाद इंटरसिटी पर हमले के दौरान पूर्णिया के एक निदरेष युवक सरवर की मौत का दुख संगठन को है. संगठन इस संबंध में गंभीर है और […]

माओवादियों के बिहार-झारखंड उत्तरी-पूर्वी जोनल कमेटी के कमांडर ने कहा
रांची/भागलपुर : माओवादियों के बिहार-झारखंड उत्तरी-पूर्वी जोनल कमेटी के कमांडर सिद्धू कोड़ा ने प्रभात खबर से फोन पर कहा कि धनबाद इंटरसिटी पर हमले के दौरान पूर्णिया के एक निदरेष युवक सरवर की मौत का दुख संगठन को है.

संगठन इस संबंध में गंभीर है और भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो इसकी कोशिश की जायेगी. सरवर के परिजन की मदद के लिए संगठन के ऊपरी कमेटी में बात रखी जायेगी. निर्णय होने के बाद इस संबंध में कदम उठाया जायेगा. उन्होंने शुक्रवार की रात सोनो में स्कूल भवन उड़ाने की घटना के संबंध में कहा कि वहां पर चोरी-छुपे पुलिस कैंप बनाने की योजना थी.

इस कारण उस भवन को उड़ाया गया. जमुई के इलाके में हाल के दिनों में विकास संबंधी कार्य रोकने के मुद्दे पर जोनल कमांडर ने कहा कि बिना लेवी दिये कोई काम करना चाहेगा, तो उसे नहीं होने दिया जायेगा.

सब वोटबाज हैं, सबक सिखायेंगे : बिहार में राजनीतिक सरगरमी पर सिद्धू कोड़ा ने कहा कि कोई भी दल हो सब वोटबाज है किसी को समर्थन नहीं है. सब अपने हित की बात करते हैं, गरीब की कोई बात नहीं करता. जब सरकार बड़े माओवादी नेताओं को खत्म करने की बात कर रही है तो हम कैसे चुप रह सकते हैं, हम भी राजनीतिक नेताओं को चिह्न्ति किये हुए हैं. समय पर सबक सिखाया जायेगा.

भय रहित हो ट्रेन में सफर करें : ट्रेन में हमले पर जोनल कमांडर ने कहा कि किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है. यह हमला इलाके में पुलिसिया गतिविधियों के विरोध में था. हमने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है.

उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड की सीमा पर फिलहाल पुलिस की गतिविधियां बढ़ी हैं. उस इलाके के स्कूलों को कैंप बनाया जा रहा है. इस कारण उन स्कूलों को चिह्न्ति किया जा रहा है और उन्हें उड़ा दिया जायेगा.

पुलिस शोषण कर रही, बाज आये : जोनल कमांडर ने कहा कि माओवादियों के खिलाफ अभियान के नाम पर बॉर्डर व अन्य इलाके में पुलिस गरीबों पर अत्याचार कर रही है. इज्जत लूटी जा रही है. इसके खिलाफ फौजी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें