वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक साक्षात्कार में कही बातएजेंसियां, नयी दिल्लीमांग से कम गैस मूल्य वृद्धि की घोषणा के दो दिन बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि 5.61 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के दाम से गैस खोज करनेवाली कंपनियों को काई छप्परफाड़ मुनाफा नहीं होगा. जेटली ने एक समाचार चैनल के साक्षात्कार में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस के जो दाम तय किये गये हैं, उसमें तेल एवं गैस खोज करनेवाली कंपनियों और उपभोक्ता दोनों का ही ध्यान रखा गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने शनिवार को घरेलू प्राकृतिक गैस का दाम बढ़ा कर 5.61 डॉलर प्रति इकाई रखने को मंजूरी दी.वित्त मंत्री ने कहा कि यह समझदारी वाला फैसला है. जेटली ने कहा कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 5.61 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के दाम को मंजूरी दी है, जबकि पिछली यूपीए सरकार के समय 8.4 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू का दाम मंजूर किया गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी कंपनियां इससे भी ऊंचा दाम रखने की मांग करती रही हैं. उन्होंने कहा कि वे उद्योग के खिलाफ नहीं है. यह एक संतुलित कदम है. मैं मुनाफे को बुरा नहीं मानता, लेकिन अप्रत्याशित मुनाफा बुरा हो सकता है. लिहाजा, तय दाम में अप्रत्याशित मुनाफे की गुंजाइश नहीं है. दिवाली बाद सोने के आयात पर रोक संबंधी होगा विचारवित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार दिवाली के बाद सोने के आयात पर कुछ प्रतिबंध फिर से लगाने पर विचार करेगी. सोने के आयात में पांच गुना वृद्धि तथा इसके कारण चालू खाते के घाटे में बढ़ोतरी के बीच उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि त्योहार खत्म होने दीजिए. मैं इस पर गौर करूंगा. हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया कि सरकार किस प्रकार का प्रतिबंध लगा सकती है. उन्होंने कहा कि मैं त्योहार को खराब नहीं करना चाहता.
BREAKING NEWS
कंपनियों को नहीं होगा छप्परफाड़ मुनाफा
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक साक्षात्कार में कही बातएजेंसियां, नयी दिल्लीमांग से कम गैस मूल्य वृद्धि की घोषणा के दो दिन बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि 5.61 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के दाम से गैस खोज करनेवाली कंपनियों को काई छप्परफाड़ मुनाफा नहीं होगा. जेटली ने एक समाचार चैनल के साक्षात्कार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement