नयी दिल्ली. टाटा स्टील का ब्रिटेन में गर्डर, सरिये जैसे लंबे स्टील उत्पादों के कारोबार की बिक्री करने और इसके बैंक ऋण की भुगतान योजना कंपनी की वित्तीय साख के अनुकूल है. इससे कंपनी पर कर्ज का बोझ कम होगा. यह बात सोमवार को मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कही. वित्तीय अनुसंधान कंपनी ने इस बारे में अपनी राय में कहा कि यह बिक्री कर्ज की दृष्टि से टाटा स्टील यूके होल्डिंग्स की साख के अनुकूल होगी, क्योंकि वह नुकसान मंे चल रही परिसंपत्तियों को बेचेगी. इससे कंपनी पर से अगले छह साल के लिए कर्ज का दबाव कम होगा. पिछले सप्ताह टाटा स्टील ने कहा कि वह ब्रिटेन की सरिये जैसे उत्पादों का कारोबार करनेवाली टीएसयूकेएच को वैश्विक जिंस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी क्लेश को बेचने के लिए बातचीत शुरू कर दी है.अमेरिका में कारखाना लगायेगी टाटा जेएलआर : लंदन. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) अमेरिका में कारखाना लगाने की महत्वकांक्षी योजना पर काम कर रही है. अखबार ‘द संडे टाइम्स’ के सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार लक्जरी कार बनानेवाली ब्रिटेन की कंपनी अमेरिका में कारखाना लगाने को लेकर दक्षिण कैरोलीना समेत अमेरिका के कई दक्षिणी राज्यों से बातचीत कर रही है. टाटा ने समस्या से गुजर रहे इस ब्रांड को 2008 में करीब 1.3 अरब पौंड में अधिग्रहण किया था. उसके बाद से कंपनी निरंतर आगे बढ़ रही है. कंपनी ने मंगलवार को चीन में 130,000 वाहन बनाने की क्षमतावाला कारखाना खोलने की सभी तैयारी पूरी कर ली है. इसके अलावा इस महीने के अंत में वोल्वेरहैंपटन में आई 54 इंजन बनाने का कारखाना शुरू करेगी. इसे 50 करोड पौंड के निवेश से बनाया गया है.
BREAKING NEWS
मूडीज ने बढ़ायी टाटा स्टील की साख
नयी दिल्ली. टाटा स्टील का ब्रिटेन में गर्डर, सरिये जैसे लंबे स्टील उत्पादों के कारोबार की बिक्री करने और इसके बैंक ऋण की भुगतान योजना कंपनी की वित्तीय साख के अनुकूल है. इससे कंपनी पर कर्ज का बोझ कम होगा. यह बात सोमवार को मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कही. वित्तीय अनुसंधान कंपनी ने इस बारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement