कोलकाता. करोड़ों रुपये के सारधा घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सोमवार को सारधा समूह की करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. निदेशालय में एक शीर्ष सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया, ‘हमने सारधा समूह की दक्षिण 24-परगना जिले में स्थित कई संपत्ति जब्त की. इनमें एक रिसॉर्ट, एक बडा भूखंड और अपार्टमेंट शामिल हैं.’ उन्होंने कहा कि इडी अन्य संपत्ति की पहचान करने की प्रक्रिया में है और बाद में उन्हें भी जब्त किया जायेगा. जब्त संपत्ति का अनुमानित मूल्य करीब 100 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि कुछ संपत्ति समूह के प्रमुख सुदीप्तो सेन के नाम से थी, जबकि अधिकतर संपत्ति बेनामी थी और भूमि हदबंदी कानून के कारण वह उन संपत्ति को अपने नाम पर नहीं कर सके थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सेन ने अपराध से अर्जित धन से संपत्ति खरीदी थी. जब्त संपत्ति उस समय तक इडी के नियंत्रण में रहेगी जब तक कि अदालत यह आदेश नहीं दे देती कि इस संपत्ति का क्या करना है.
सारधा समूह की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
कोलकाता. करोड़ों रुपये के सारधा घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सोमवार को सारधा समूह की करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. निदेशालय में एक शीर्ष सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया, ‘हमने सारधा समूह की दक्षिण 24-परगना जिले में स्थित कई संपत्ति जब्त की. इनमें एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement