28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में जीतीं 16 महिलाएं

एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र विधानसभा के लिए इस बार 16 महिला विधायक चुनी गयी हैं. चुनाव जीतनेवाली सबसे ज्यादा 10 महिला भाजपा और पांच कांग्रेस की हैं. एनसीपी की एक उम्मीदवार ज्योति कलानी भी विधायक बन गयी हैं. शिव सेना और एमएनएस के टिकट पर चुनाव लड़नेवाली किसी महिला प्रत्याशी को जीत नहीं मिली.निवर्तमान विधानसभा की सदस्य […]

एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र विधानसभा के लिए इस बार 16 महिला विधायक चुनी गयी हैं. चुनाव जीतनेवाली सबसे ज्यादा 10 महिला भाजपा और पांच कांग्रेस की हैं. एनसीपी की एक उम्मीदवार ज्योति कलानी भी विधायक बन गयी हैं. शिव सेना और एमएनएस के टिकट पर चुनाव लड़नेवाली किसी महिला प्रत्याशी को जीत नहीं मिली.निवर्तमान विधानसभा की सदस्य और भाजपा की उम्मीदवार पंकजा मुंडे एवं माधुरी मिसाल क्रमश: परली और पार्वती सीट को बचाने में सफल रही हैं. दो नयी उम्मीदवारों मंदा महात्रे और विद्या ठाकुर ने बड़ी जीत हासिल की है. महात्रे ने नवी मुंबई के दिग्गज और एनसीपी प्रत्याशी गणेश नाइक को बेलापुर से हराया है और ठाकुर ने शिव सेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई को गोरेगांव में शिकस्त दी है.भाजपा की अन्य विजेता महिला उम्मीदवारों में मेधा कुलकर्णी (कोथरड), भारती लाव्हेकर (वरसोवा), मनीषा चौधरी (दहिसर), स्नेहलता कोल्हे (कोपरगांव), मोनिका राजाले (शेवगांव) और संगीता थोंबरे (केज) शामिल हैं.कांग्रेस की नयी उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की पत्नी अमिता चव्हाण नांदेड़ जिले के भोकर से जीतीं. कांग्रेस की अन्य चार विजेता महिला उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड (धारावी), यशोमति ठाकुर (तेओसा), निर्मला गावित (इगतपुरी) और प्रणीति शिंदे (शोलापुर सिटी सेंट्रल) हैं.एनसीपी की ज्योति कलानी उल्लासनगर सीट से जीतीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें