पिछले दिनों यलो सी की सीमा के निकट हुई थी गोलीबारी एजेंसियां, सोलदक्षिण कोरिया ने सोमवार को उत्तर कोरिया को आगाह किया कि वह उकसावे की कार्रवाई नहीं करे. सीमा पर छिटपुट झड़पों के चलते, पूर्व नियोजित उच्च स्तरीय वार्ता से पहले सैन्य तनाव बढ़ गया है. रविवार दोनों देशों के सैनिकों के बीच छोटे हथियारों से उस समय गोलीबारी हुई थी, जब दक्षिण कोरियाई सैनिकों ने प्रायद्वीप को विभाजित करनेवाली सैन्य रेखा की तरफ बढ़ रहे उत्तर कोरियाई गश्ती दल की ओर चेतावनी के रूप में गोलिश चलायीं. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन-सियोक ने कहा, ‘हम उत्तर कोरिया की उकसाने वाली सैन्य कार्रवाई के लिए उसे कड़ी चेतावनी देते हैं.’ सात अक्तूबर को उत्तर और दक्षिण कोरिया के नौसैनिक जहाजों के बीच विवादित पीला सागर (यलो सी) की सीमा के निकट चेतावनी के रूप में गोलीबारी हुई थी. तीन दिन बाद उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग विरोधी परचों से युक्त गुब्बारों पर गोलियां चला कर उन्हें नीचे गिराने की कोशिश की थी, जिसके बाद दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच भारी मशीनगनों से गोलीबारी हुई. उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया से बार-बार कार्यकर्ताओं के समूहों द्वारा इस तरह परचे गिराने पर रोक का आग्रह करता रहा है, लेकिन सोल ऐसा करने के लिए कोई कानूनी आधार नहीं होने का हवाला देता है. बिना समझौते के खत्म हो गयी थी बैठक पिछले सप्ताह दोनों कोरियाई देशों ने तनाव पर चर्चा के लिए सैन्य वार्ता आयोजित की थी, जो बिना किसी समझौते के खत्म हो गयी. इस माह के शुरू में उत्तर कोरिया के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के दक्षिण कोरिया के औचक दौरे के दौरान फरवरी से निलंबित उच्च स्तरीय वार्ता को फिर शुरू करने का निर्णय लिया गया. लेकिन सीमा पर चल रहे तनाव के कारण अब यह वार्ता खतरे में पड़ गयी है. दक्षिण कोरिया ने बातचीत शुरू करने के लिए 30 अक्तूबर की तिथि का प्रस्ताव रखा था और एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता लिम बेयोंग-शीयोल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में भरोसा जताया था कि वार्ता आगे जारी रहेगी.
BREAKING NEWS
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को दी चेतावनी
पिछले दिनों यलो सी की सीमा के निकट हुई थी गोलीबारी एजेंसियां, सोलदक्षिण कोरिया ने सोमवार को उत्तर कोरिया को आगाह किया कि वह उकसावे की कार्रवाई नहीं करे. सीमा पर छिटपुट झड़पों के चलते, पूर्व नियोजित उच्च स्तरीय वार्ता से पहले सैन्य तनाव बढ़ गया है. रविवार दोनों देशों के सैनिकों के बीच छोटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement