सीआइडीसी, उद्योग विभाग और के्रडाइ के बीच होगा त्रिपक्षीय एमओयू बैठक में बनी सहमतिवरीय संवाददातारांची. झारखंड के राजमिस्त्री, पलंबर, कारपेंटर, टाइल्स मिस्त्री को अब कन्फेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(के्रडाइ) झारखंड चैप्टर नौकरी देगा. इन्हें प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी दी जायेगी. प्रशिक्षण कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(सीआइडीसी) देगा. उद्योग विभाग द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी. इनके बीच जल्द ही एक त्रिपक्षीय समझौता होगा. सोमवार को उद्योग निदेशक दीपंकर पांडा, सीआइडीसी के दीपक व के्रडाइ झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष कुमुद झा के बीच हुई बैठक में इस पर सहमति बनी. बैठक की जानकारी देते हुए क्रेडाइ झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष कुमुद झा ने बताया कि रियल इस्टेट उद्योग में प्रशिक्षित राजमिस्त्री, प्लंबर व टाइल्स मिस्त्री की भारी कमी है. जो हैं वे बाहरी राज्यों में चले जाते हैं. प्रशिक्षण से उनको अपने शहर में ही रोजगार मिल सकता है. सीआइडीसी तीन महीने का शॉर्ट टर्म प्रशिक्षण देगा. उसके बाद के्रडाइ झारखंड चैप्टर इन्हें प्लेसमेंट देगा. उद्योग विभाग की ओर से प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता दी जायेगी. श्री झा ने बताया कि जल्द ही उद्योग विभाग, सीआइडीसी व के्रडाइ के बीच त्रिपक्षीय समझौता होगा. समझौते का प्रारूप बना लिया गया है.
BREAKING NEWS
राजमिस्त्री, प्लंबर, बढ़ई को प्रशिक्षण देगा क्रेडाइ
सीआइडीसी, उद्योग विभाग और के्रडाइ के बीच होगा त्रिपक्षीय एमओयू बैठक में बनी सहमतिवरीय संवाददातारांची. झारखंड के राजमिस्त्री, पलंबर, कारपेंटर, टाइल्स मिस्त्री को अब कन्फेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(के्रडाइ) झारखंड चैप्टर नौकरी देगा. इन्हें प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी दी जायेगी. प्रशिक्षण कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(सीआइडीसी) देगा. उद्योग विभाग द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement