उत्पादन कंपनी ने प्राइस बिड की तिथि बढ़ा कर 20 नवंबर कियावरीय संवाददाता, रांची पतरातू में 1320 मेगावाट के नये पावर प्लांट का प्राइस बिड नहीं खुला, इसकी तिथि बढ़ा दी गयी है. अब प्राइस बिड 20 नवंबर को खोले जाने की बात कही गयी है. इससे संबंधित इ-मेल सोमवार को कंपनियों को भेज दिया गया है. इसके साथ ही एक बार फिर पतरातू पावर प्लांट को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पतरातू पावर प्लांट के लिए निकाले गये रिक्वेस्ट फॉर प्राइस(आरएफपी) के लिए 10 कंपनियां चयनित हुई थी. पर तीन कंपनियों ने पहले ही हाथ खींच लिया. केवल सात कंपनियां ही रह गयी हैं. क्या है मामला पतरातू में 1320 मेगावाट के पावर प्लांट के निर्माण के लिए टैरिफ बेस्ड बिडिंग के आधार पर अक्तूबर 2013 में ग्लोबल टेंडर निकाला गया था. पिछले दिनों जेएसइबी मुख्यालय में हुई प्री बिड मीटिंग में कंपनियों ने सवाल भी उठाया था कि बिना कोल ब्लॉक के पावर प्लांट का निर्माण कैसे होगा. पावर प्लांट के लिए अडाणी, सीइएसइ, सीएलपी, एस्सार पावर, जिंदल स्टील एंड पावर, जेएसडब्ल्यू, एस्टरलाइट कंपनियों ने प्राइस बिड में हिस्सा लिया है.
BREAKING NEWS
पतरातू पावर प्लांट का प्राइस बिड नहीं खुला, तिथि बढ़ी
उत्पादन कंपनी ने प्राइस बिड की तिथि बढ़ा कर 20 नवंबर कियावरीय संवाददाता, रांची पतरातू में 1320 मेगावाट के नये पावर प्लांट का प्राइस बिड नहीं खुला, इसकी तिथि बढ़ा दी गयी है. अब प्राइस बिड 20 नवंबर को खोले जाने की बात कही गयी है. इससे संबंधित इ-मेल सोमवार को कंपनियों को भेज दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement