23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख शिल्पकारों को मिलेगी सुविधा : हाजी हुसैन अंसारी

फोटो सुनील शिल्पकारों के लिए झास्कोलैम्फ शोरूम खुलासंवाददाता, रांचीअल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने सोमवार को पुरुलिया रोड में झास्कोलैम्फ इंपोरियम ‘कुसुम’ का उदघाटन किया. यह शोरूम राज्य के सहकारी समितियों से संबद्ध शिल्पकारों व बुनकरों द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं की बिक्री के लिए खोला गया है. इस मौके पर कल्याण मंत्री ने कहा […]

फोटो सुनील शिल्पकारों के लिए झास्कोलैम्फ शोरूम खुलासंवाददाता, रांचीअल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने सोमवार को पुरुलिया रोड में झास्कोलैम्फ इंपोरियम ‘कुसुम’ का उदघाटन किया. यह शोरूम राज्य के सहकारी समितियों से संबद्ध शिल्पकारों व बुनकरों द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं की बिक्री के लिए खोला गया है. इस मौके पर कल्याण मंत्री ने कहा कि यह राज्य को दीपावली का उपहार है. राज्य के एक लाख शिल्पकारों को इसका फायदा मिलेगा. लोगों को उचित कीमत पर अच्छी चीजें मिलेंगी. इस मौके पर प्रबंध निदेशक शिव नारायण राम ने कहा कि इसमें लाह शिल्प, टेराकोटा, सिरामिक, ढोकरा आर्ट, बांस हस्तशिल्प, हैंडलूम, टेक्सटाइल की वस्तुएं उपलब्ध हैं. प्रशिक्षण, उत्पादन में सहयोग व बाजार की व्यवस्था कराने की योजना है. फिलहाल इससे 20 सहकारी समितियां जुड़ी हैं, जिनमें से पांच का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और वे उत्पादन करने लगी हैं. अन्य जिलों में भी इंपोरियम खोले जायेंगे. ऑनलाइन बिक्री की योजना भी है. उदघाटन के मौके पर प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, मार्केटिंग डेवलपमेंट ऑफिसर प्रवीण कुमार, प्रशासी पदाधिकारी संजीव कुमार भी उपस्थित थे.क्या क्या सामान है उपलब्ध इंपोरियम में लाह की दीये (20 से 100 रुपये), दुल्हन सेट (300 रु), चूडि़यां (50 रु), कलम (60 रु), पिलर कैंडल (35-100 रु), लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां (40 रु), वूलेन कार्पेट (500- 15000 रु), ठंडे व गरम लाह की सजावट की वस्तुएं व अन्य चीजें उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें