खेल संवाददाता, रांचीखुदी गोप मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट पर अरु नि पब्लिक स्कूल ने कब्जा किया. रविवार को खेले गये फाइनल मैच में अरु नि ने कड़े मुकाबले में बोड़ेया फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराया. पहले हाफ के खेल में दोनों टीमों के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सके. दूसरे हाफ के खेल में भी बेहद आक्र मक खेल दोनों टीमों ने खेला. खेल के 46वें मिनट में अरु नि के रवि मिंज गोल कर टीम को बढ़त दिलायी, जो अंत तक निर्णायक साबित रहा. मैन ऑफ द मैच रवि मिंज और मैन ऑफ द सीरीज विश्वकर्मा हुए. मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय टोप्पो, अक्षर कुमार, स्वर्गीय खुदी गोप की पत्नी लीलू देवी और वायएम क्लब के प्रोपराइटर संजय सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर आयोजन सचिव राजेश अग्रवाल, संतोष, बंटी, सुजल, दीपक, संजय आदि शामिल थे.बीकेएफसी बना चैंपियन : स्वर्णरेखा फुटबॉल की ओर से आयोजित स्वर्णरेखा प्राइजमनी फुटबॉल के फाइनल में बीकेएफसी पतराहातु ने रोमांचक मुकाबले में नाइन बुलेट कव्वाली नामकुम को 1-0 से हरा कर चैंपियन बनने का सपना पूरा किया. पहले हाफ से ही खिलाडि़यों ने गोल करने को लेकर एक दूसरे के गोलपोस्ट पर हमला किया, लेकिन 18वें मिनट में पतराहातु के राम रंजन सिंह मुंडा ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ में नाइट बुलेट के खिलाडि़यों ने पोस्ट पर कई हमले किये, लेकिन पतराहातु के गोलची एफ पॉल ने सुंदर बचाव कर दो-तीन गोल का बचाव किया. मैन ऑफ द मैच एफ पॉल और मैन ऑफ द सीरीज स्वर्णरेखा के शंकर पहान हुए. मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री सुदेश महतो ने विजेता टीम को 15 हजार रुपये व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 10 हजार रु पये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किये. मौके पर डॉ देवशरण भगत, राजेंद्र शाही मुंडा, सरोजनाथ महतो आदि शामिल थे.
खुदी गोप फुटबॉल पर अरुनि ने जमाया कब्जा
खेल संवाददाता, रांचीखुदी गोप मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट पर अरु नि पब्लिक स्कूल ने कब्जा किया. रविवार को खेले गये फाइनल मैच में अरु नि ने कड़े मुकाबले में बोड़ेया फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराया. पहले हाफ के खेल में दोनों टीमों के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सके. दूसरे हाफ के खेल में भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement