24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुनानक स्कूल में कलरिंग प्रतियोगिता, नौ बच्चे चैंपियन

रांची. सीप एबेस्कस की ओर से शनिवार को गुरुनानक स्कूल में कलरिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, झुमरी तिलैया, पतरातू और रांची के पांच से 12 साल के करीब 1600 बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में नौ विजेता का चयन कलरिंग के माध्यम से हुआ. केटेगरी ए में अनुभूति प्रिया, मीनल मुर्मू, […]

रांची. सीप एबेस्कस की ओर से शनिवार को गुरुनानक स्कूल में कलरिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, झुमरी तिलैया, पतरातू और रांची के पांच से 12 साल के करीब 1600 बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में नौ विजेता का चयन कलरिंग के माध्यम से हुआ. केटेगरी ए में अनुभूति प्रिया, मीनल मुर्मू, तेजस गुप्ता, केटेगरी बी में दर्शना प्रिया, अन्या सिंह, दर्शिल राज और केटेगरी सी में मानसवी, अमनदीप कुमार, गुरप्रीत कौर हैं. उन्हें नकद, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा क्वालिफाइ करने वाले 150 बच्चों को भी ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिया गया. जज की भूमिका आर्ट शिक्षक गौतम बख्शी और गुलाम अली ने निभायी. मौके पर सीप के एरिया हेड इकबाल सिंह, सुरेंद्र सोनी, सुबोजित मल्लिक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें