17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलीकॉप्टर सौदे की जांच में मदद करेगी एसआइटी

एजेंसियां, नयी दिल्लीकाले धन पर गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदा मामले में कथित तौर पर रिश्वत के लेन देन के मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय की मदद करेगा. निदेशालय ने विदेशों से जांच में सहयोग के लिए आधा दर्जन न्यायिक अनुरोध भेजने में एसआइटी से […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीकाले धन पर गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदा मामले में कथित तौर पर रिश्वत के लेन देन के मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय की मदद करेगा. निदेशालय ने विदेशों से जांच में सहयोग के लिए आधा दर्जन न्यायिक अनुरोध भेजने में एसआइटी से सहयोग चाहता है. सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले में धन के आने-जाने के रास्ते का पता लगाने की जांच के लिए विदेशों में छह अनुरोध पत्र (लेटर्स रोगेटरी-एलआर) भेजना चाहता है. सीबीआइ ने दिल्ली अदालत के जरिये इस प्रकार के छह कानूनी अनुरोध जारी किया है. सूत्रों के अनुसार, काम में दोहराव तथा दो एजेंसियों द्वारा एक ही सवाल पूछे जाने से बचने के लिए ईडी ने सीबीआइ द्वारा पहले से भेजे जा चुके मामले में एलआर प्राप्त करने को लेकर एसआइटी की मदद मांगी है. मामले की समीक्षा के बाद एसआइटी (विशेष जांच दल) इस संदर्भ में सीबीआई को लिखने के लिए तैयार हो गया है. सूत्रों ने कहा, सीबीआइ ने जो सवाल नहीं पूछे हैं और धन के आने-जाने का पता लगाने के लिहाज से महत्वपूर्ण प्रश्नों को ईडी के अनुरोध पत्रों में शामिल किया जायेगा. उसके बाद औपचारिक रूप से उसे जारी करने के लिए उपयुक्त अदालत से संपर्क किया जायेगा.’ सीबीआइ की एक विशेष अदालत ने ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात तथा ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड के संबद्ध प्राधिकार के लिए अनुरोध पत्र जारी किया था. हालांकि, सीबीआइ सूत्रों ने कहा कि उन्हें इस संदर्भ में अब तक कोई पत्र नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें