कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने एक बार फिर मून से की बात, कहाएजेंसियां, इसलामाबादकश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून से शनिवार को बात की और कहा कि यदि वैश्विक संगठन इसमें हस्तक्षेप करता है, तो संकटपूर्ण स्थितियों के प्रबंधन से जुड़े मामलों में इसकी साख में वृद्धि होगी. विदेश मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहाकार सरताज अजीज ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की-मून से शनिवार रात फोन पर बात की और नियंत्रण रेखा पर स्थिति के बारे में चर्चा की. अजीज ने बान को बताया, ‘पाकिस्तान किसी भी आक्रमण को विफल करने के लिए एकजुट एवं संकल्पबद्ध है और उसने भारत के उकसावों पर पूरे संयम एवं जिम्मेदारी के साथ प्रतिक्रियाएं दीं हैं. भारत को एक परिपक्व और तर्कसंगत रुख अपनाने की सलाह दी जानी चाहए और अपने सशस्त्र बलों का अतार्किक प्रयोग करने से रोकना चाहिए.’यूएन पर है स्थायी जिम्मेदारीअजीज ने कहा कि क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए, जम्मू-कश्मीर के मूल मुद्दे समेत लंबित विवादों को सुलझाने का भी रास्ता होना चाहिए. यूएन पर एक स्थायी जिम्मेदारी है कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों से किये गये स्वाधीनता के वादे वाले अपने संकल्पों को क्रियांवित करे.’ कहा कि इस विवाद का शांतिपूर्ण हल संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का एक प्रमुख सिद्धांत है और पाकिस्तान इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हालांकि, प्रगति दोनों ओर से होनी चाहिए. द्विपक्षीय वार्ता और अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप से इनकार सहायक नहीं है और प्रतिकूल है.मून ने जतायी चिंता विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर हिंसा में वृद्धि पर चिंता जताई और वहां हुई मौतों पर अफसोस जताया. उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण एवं सभी लंबित मुद्दो को समझौतों के जरिये सुलझाने के लिए दोनों पक्षों द्वारा जरूरी कदम उठाये जाने के महत्व पर जोर दिया.’ ज्ञात हो कि 11 अक्तूबर को अजीज ने बान को नियंत्रण रेखा एव अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा स्थितियों के बारे में एक पत्र लिख कर इस मुद्दे को सुलझाने में वैश्विक संगठन के हस्तक्षेप की मांग की थी. हालांकि, यूएन ने कहा था कि भारत एवं पाकिस्तान को विवाद का दीर्घकालीन हल निकालने के लिए अपने सभी मतभेदों को बातचीत के जरिये सुलझाना चाहिए.हम भारत से कश्मीर लेकर रहेंगे : बिलावल कराची. भारत पर फिर से हमला बोलते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने भारत से कश्मीर लेने का संकल्प लिया. बिलावल ने शनिवार को यहां एक जनसभा के दौरान कहा, ‘जब मैं कश्मीर (मुद्दे) पर बोलता हूं, तो पूरा हिंदुस्तान चीख उठता है. वे जानते हैं कि जब एक भुट्टो बोलता है, तो उनके (भारतीयों) पास कोई जवाब नहीं होता है.’ पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की कब्र पर हजारों समर्थकों के उत्साहवर्धन के बीच उन्होंने कहा, ‘हम भारत से कश्मीर लेकर रहेंगे.’ कहा कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा, लेकिन वे किसी को कश्मीर मुद्दे के नाम पर भारत-पाकिस्तान संवाद में बाधा उत्पन्न नहीं करने देंगे. कहा कि वह भी कश्मीर में शांति चाहते हैं और कश्मीर पर उनके बयानों को गलत नहीं समझा जाना चाहिए. ज्ञात हो कि यह दूसरी बार है, जब बिलावल ने सार्वजनिक रुप से कश्मीर के बारे में विवादित बयान दिया है.
BREAKING NEWS
हस्तक्षेप करे यूएन, बढ़ेगी साख
कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने एक बार फिर मून से की बात, कहाएजेंसियां, इसलामाबादकश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून से शनिवार को बात की और कहा कि यदि वैश्विक संगठन इसमें हस्तक्षेप करता है, तो संकटपूर्ण स्थितियों के प्रबंधन से जुड़े मामलों में इसकी साख में वृद्धि होगी. विदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement