13 प्रमुख राजनीतिक दलों की कर मुक्त आय दो वर्षों में 1381 करोड़ रुपयेएजेंसियां, नयी दिल्लीपिछले दो वर्षों में देश के 13 प्रमुख राजनीतिक दलों की कर मुक्त आय करीब 1381 करोड़ रुपये है. इसमें कांग्रेस और भाजपा का हिस्सा लगभग 80 प्रतिशत है. आरटीआइ के तहत आयकर विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2012-13 और 2013-14 के दौरान कांग्रेस की कर मुक्त आय 743.76 करोड़ रुपये रही, जबकि इस अवधि में भाजपा की कर मुक्त आय 338.95 करोड़ रुपये दर्ज की गयी. 2012-13 में कांग्रेस की कर मुक्त आय 318.08 करोड़ रुपये रही, जबकि भाजपा की 17.42 करोड़ रुपये दर्ज की गयी. 2013-14 में कांग्रेस की कर मुक्त आय 425.68 करोड़ रुपये दर्ज की गयी, वहीं इस दौरान भाजपा की 321.53 करोड़ रुपये रही. जानकारी के अनुसार, 2012-13 और 2013-14 में आयकर रिटर्न के आधार पर मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी की कर मुक्त आय 164 करोड़ रुपये रही, जबकि मायावती के नेतृत्व वाली बसपा की कर मुक्त आय इस अवधि में 20.76 करोड़ रुपये दर्ज की गयी. माकपा की कर मुक्त आय 92.90 करोड़ रुपये रही, जबकि भाकपा की कर मुक्त आय 2.62 करोड़ रुपये दर्ज की गयी. 2012-13 और 2013-14 के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) की कर मुक्त आय 13 करोड़ रुपये रही, जबकि राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की कर मुक्त आय इस अवधि में 4.48 करोड़ रुपये दर्ज की गयी. 2012-13 और 2013-14 के दौरान एचडी देवगौड़ा की जनता दल (एस) की कर मुक्त आय 1. 07 करोड़ रुपये दर्ज की गयी, जबकि आल इंडिया फारवार्ड ब्लॉक 20.16 लाख रुपये दर्ज की गयी. आयकर रिटर्न के आधार पर लालू प्रसाद की राजद की कर मुक्त आय 2013-14 में 41,411 रुपये दर्ज की गयी. एक नजर वर्ष दलकर मुक्त आय2012-13 सपा 30 करोड़ 2012-13बसपा 8.99 करोड़ 2012-13 भाकपा 1. 55 करोड़ 2012-13माकपा 40.73 करोड़ 2012-13जदयू 2.70 करोड़ 2012-13रालोद 97.90 लाख 2012-13जदएस 46.99 लाख2013-14 सपा 134 करोड़2013-14 बसपा 11.77 करोड़2013-14 भाकपा 1.07 करोड़2013-14 माकपा 52.17 करोड़ 2013-14 जदयू 10.31 करोड़2013-14 रालोद 3.61 करोड़2013-14 जदएस 61.40 लाख त्र भारत में राजनीतिक दलों को आयकर अधिनियम की 1961 की धारा 13 ए के तहत छूट प्राप्त है, हालांकि, उन्हें 20 हजार रुपये से अधिक आय या चंदा प्राप्त होने पर इसका केवल लेखा (बुक ऑफ एकाउंट) रखना होता हैत्र हिसार स्थित आरटीआइ कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने आयकर विभाग से प्रमुख राजनीतिक दलों की कर मुक्त आय की जानकारी मांगी थी
BREAKING NEWS
आरटीआइ से मिली जानकारी
13 प्रमुख राजनीतिक दलों की कर मुक्त आय दो वर्षों में 1381 करोड़ रुपयेएजेंसियां, नयी दिल्लीपिछले दो वर्षों में देश के 13 प्रमुख राजनीतिक दलों की कर मुक्त आय करीब 1381 करोड़ रुपये है. इसमें कांग्रेस और भाजपा का हिस्सा लगभग 80 प्रतिशत है. आरटीआइ के तहत आयकर विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2012-13 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement