– समाज कल्याण विभाग ने तैयार की महिला नीति- कैबिनेट आज करेगी स्वीकृत, शाम को होगा विमोचनविवेक चंद्र, रांची झारखंड सरकार में अनुबंध पर काम करने वाली महिलाओं को भी अब मातृत्व अवकाश मिलेगा. अवकाश अवधि के दौरान उनके वेतन से किसी तरह की कटौती नहीं की जायेगी. राज्य सरकार ने महिला नीति में इसका प्रावधान किया है. समाज कल्याण विभाग ने महिला नीति तैयार की है. सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नीति को हरी झंडी मिल जायेगी. नीति में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तमाम तरह के प्रावधान किये गये हैं. सभी तरह की कामकाजी महिलाओं को मातृत्व अवकाश दिये जाने की बात कही गयी है. असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के लिए महिला नीति में प्रबंध किया गया है. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को प्रसव के बाद और पहले मानदेय के साथ छुट्टी देने को अनिवार्य बनाया गया है. साथ ही मातृत्व अवधि के दौरान उनसे भारी काम कराने को प्रतिबंधित किया गया है. महिलाओं को बराबरी का दरजा दिलाने की नीतिराज्य सरकार की महिला नीति में महिलाओं को समाज में पुरुषों के बराबर का दरजा दिलाने की बात की गयी है. महिला के लिए विशेष प्रावधान किये गये हैं. नियुक्तियों के अलावा विभागों की योजनाओं में महिलाओं के लिए अलग से बजट का प्रावधान (जेंडर बजट) करने की बात कही गयी है. महिलाओं को शोषण, उत्पीड़न, पलायन आदि से छुटकारा दिलाने के लिए कारगर कदम उठाये जाने से संबंधित प्रावधान किये गये हैं. इसके लिए संबंधित विभागों की जिम्मेवारी निर्धारित की गयी है. महिला नीति में भ्रूण हत्या से लेकर, किशोरी बालिकाओं की समस्या, महिला शिक्षा, महिलाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग देने तक की बातें कही गयी है. पंचायतों व नगर निकायों की जिम्मेवारी में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रबंध किया गया है.
BREAKING NEWS
अनुबंध पर काम करने वाली महिलाओं को भी मातृत्व अवकाश
– समाज कल्याण विभाग ने तैयार की महिला नीति- कैबिनेट आज करेगी स्वीकृत, शाम को होगा विमोचनविवेक चंद्र, रांची झारखंड सरकार में अनुबंध पर काम करने वाली महिलाओं को भी अब मातृत्व अवकाश मिलेगा. अवकाश अवधि के दौरान उनके वेतन से किसी तरह की कटौती नहीं की जायेगी. राज्य सरकार ने महिला नीति में इसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement