23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजारवाद में गुम हो गयी है मां : गोपाल भट्टाचार्य

अरविंदो आश्रम संस्था का 10वां वार्षिक समारोहभौतिकतावादी युग में विश्व के पास मानवता का विकास करने की क्षमता नहींतसवीर : ट्रैक पर अरविंद सोसाइटी के नाम से है वरीय संवाददाता रांची. मां आज के बाजारवाद में कहीं गुम हो गयी है. उक्त बातें अरविंदो आश्रम के अंतरराष्ट्रीय सचिव व समन्वयक गोपाल भट्टाचार्य ने अरविंदो आश्रम […]

अरविंदो आश्रम संस्था का 10वां वार्षिक समारोहभौतिकतावादी युग में विश्व के पास मानवता का विकास करने की क्षमता नहींतसवीर : ट्रैक पर अरविंद सोसाइटी के नाम से है वरीय संवाददाता रांची. मां आज के बाजारवाद में कहीं गुम हो गयी है. उक्त बातें अरविंदो आश्रम के अंतरराष्ट्रीय सचिव व समन्वयक गोपाल भट्टाचार्य ने अरविंदो आश्रम में संस्था के 10वें वार्षिक समारोह में कही. उन्होंने अरविंद दर्शन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कल क्या होगा, इस महत्वाकांक्षा से बचते हुए दिव्य मां को समझना है. उन्होंने कहा कि आज के भौतिकतावादी युग में विश्व के पास मानवता का विकास करने की क्षमता नहीं है. आत्मज्ञान से मनुष्य को स्वयं बदलना होगा. चेतना बदलनी होगी, तब विश्व बंधुत्व और मानवता का विकास संभव है. इन दिनों पूरा विश्व संक्रमण काल से गुजर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में हमलोगों का 400 केंद्र है व हमारा एक समाज है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती उपस्थित थे. उन्होंने पत्रिका का लोकार्पण किया. सम्मेलन में एनके सिंह ने ईर्ष्या, डॉ जया मित्रा ने सहनशीलता, एसएन त्रिवेदी ने क्रोध, भैया मनोरंजन ने कृतज्ञता पर प्रकाश डाला. रांची शाखा के अध्यक्ष आरके भटनागर ने अतिथियों का स्वागत किया. इससे पूर्व मां का ध्यान किया गया. कार्यक्रम में प्रधान महालेखाकार मृदुला सप्रु, राज्य कमेटी के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, रघुराज भटनागर, प्रो रिजवान अली अंसारी सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे. संचालन मधुमिता दास व धन्यवाद ज्ञापन केपी सिन्हा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें