Advertisement
हथियार के बल पर 1.50 लाख की लूट
रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के जज कॉलोनी के समीप शनिवार की रात 8.30 बजे अपराधियों ने हथियार के बल अपर बाजार स्थित बरेजा हैंडलूम के दो कर्मचारियों से 1.50 लाख रुपये लूट लिये. घटना का अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया. बरेजा हैंडलूम के संचालक राकेश बरेजा ने बताया कि उनके दो कर्मचारी […]
रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के जज कॉलोनी के समीप शनिवार की रात 8.30 बजे अपराधियों ने हथियार के बल अपर बाजार स्थित बरेजा हैंडलूम के दो कर्मचारियों से 1.50 लाख रुपये लूट लिये.
घटना का अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया. बरेजा हैंडलूम के संचालक राकेश बरेजा ने बताया कि उनके दो कर्मचारी संतोष और ललित राजधानी के विभिन्न दुकानों से रुपये कलेक्शन के लिए बाइक से निकले हुए थे. दोनों एक बैग में कांके रोड की ओर से कलेक्शन के रुपये लेकर लौट रहे थे.
जैसे ही दोनों कर्मी जज कॉलोनी के समीप समीप पहुंचे. एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उनकी बाइक पर पीछे से धक्का मारा. दोनों कर्मी गिर पड़े. इसके बाद बाइक सवार एक युवक कमर से पिस्टल निकला और कर्मियों से रुपये से भरा बैग लूट लिया. घटना की जानकारी दोनों कर्मियों ने अपने मालिक राकेश बरेजा को दी.
जानकारी मिलते ही राकेश बरेजा कर्मचारियों को साथ लेकर गोंदा थाना पहुंचे. गोंदा थाना की पुलिस ने बताया कि घटना स्थल कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ता है. इसके बाद राकेश बरेजा कोतवाली थाना पहुंचे. खबर लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement