18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादों को दरकिनार करने की कोशिश

आतंकवाद के खिलाफ एक हुए भारत-चीनएजेंसियां, नयी दिल्लीचुमार में तनातनी के बाद भारत और चीन संबंधों में आयी कड़वाहट खत्म करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. आतंकवाद के खिलाफ दोनों एकजुट हुए हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनानेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

आतंकवाद के खिलाफ एक हुए भारत-चीनएजेंसियां, नयी दिल्लीचुमार में तनातनी के बाद भारत और चीन संबंधों में आयी कड़वाहट खत्म करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. आतंकवाद के खिलाफ दोनों एकजुट हुए हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनानेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के कहने पर अगले महीने राजस्थान में होनेवाले भारत-चीन संयुक्त सैन्य अभ्यास का स्थान बदलने पर सहमत हो गये.विशेषज्ञ इसे विश्वाल बहाली की दिशा में बड़ा कदम बता रहे हैं. उनका कहना है कि यह दोनों देशों के हित में है. हालांकि, इसका यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि किसी ने किसी के स्टैंड को स्वीकृति दे दी है.भारत, चीन को बताना चाहता है कि पाक प्रायोजित आतंकवाद दोनों देशों के लिए खतरा है. भारत में आतंकवादी हमलों के लिए लश्कर-ए-तैयबा और पाक के अन्य आतंकवादी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया जाता है. चीन में शिनजियांग के पश्चिमी प्रांत में भी इसलामिक उग्रवाद पैर पसार रहा है. इन्हें पाकिस्तान और अफगानिस्तान में ट्रेनिंग मिलती है. लेकिन, चीन की पाकिस्तान से गहरी दोस्ती है और वह उसे कोई नुकसान होता नहीं देख रहा. उसने पाक की सीमा पर संयुक्त अभ्यास से भी मना कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें