कोच्चि. भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (आइआइएम-के) पांच नवंबर से यहां चार दिवसीय ‘दूसरे अखिल विश्व-आइआइएम प्रबंधन सम्मेलन’ का आयोजन करेगा. सम्मेलन की मुख्य विषयवस्तु ‘भारतीय विचारों का दुनिया में प्रसार’ है. आइआइएम-के की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह सम्मेलन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है. इसमें देश के 13 प्रबंधन संस्थान भागीदारी करेंगे. इस सम्मेलन का विषय भारतीय प्रबंधन के दृष्टिकोण के महत्व को स्थापित करना है. पिछले कुछ समय से भारतीय प्रबंधन को विश्व स्तर पर पहचान बढ़ी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय कारोबारियों का प्रबंधन का अपना ही तरीका है जैसे ‘जुगाड़ नवाचार’ और भारत ऐसा देश है, जिसके पास असल विज्ञान की समृद्ध धरोहर है जैसे योग, आयुर्वेद और वास्तुशास्त्र. अब इन विद्याओं को पूरी दुनिया में ध्यान से देखा जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक विद्वानों को एक स्थान पर एकत्रित करना है. ऐसे विषयों पर संवाद स्थापित करना है, जिनका आने वाले समय में वैश्विक स्तर पर प्रबंधन के विचारों और सोच पर असर होगा.
पांच नंबर से प्रबंधन सम्मेलन आयोजित करेगा आइआइएम
कोच्चि. भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (आइआइएम-के) पांच नवंबर से यहां चार दिवसीय ‘दूसरे अखिल विश्व-आइआइएम प्रबंधन सम्मेलन’ का आयोजन करेगा. सम्मेलन की मुख्य विषयवस्तु ‘भारतीय विचारों का दुनिया में प्रसार’ है. आइआइएम-के की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह सम्मेलन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है. इसमें देश के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement