-वर्ष 2015 में फ्लोरिडा के केप केनवेरल से चौथे मिशन पर जायेगा एजेंसियां, कैलिफोर्नियाअति गुप्त अंतरिक्ष मिशन पर गया अमेरिकी मानवरहित विमान शुक्रवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया के तट पर स्थित वैंडरबर्ग एयर फोर्स बेस पर उतरा. एक्स-37बी नामक यह मिनी अंतरिक्ष यान करीब दो साल तक धरती की परिक्रमा करने के बाद सुबह 9:24 बजे धरती पर सुरक्षित उतरा. हालांकि, धरती की कक्षा में 674 दिन तक इस यान ने क्या किया, इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है. विमान की लैंडिंग के बाद एयरफोर्स ने कहा कि वे ‘ऑन ऑर्बिट एक्सपेरिमेंट’ कर रहे हैं.कई विशेषज्ञों का मानना है कि विमान के कार्गो बे में जासूसी से जुड़े उपकरण लगे थे. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह यान जेम्स बांड की फिल्म की तर्ज पर दुनिया के अन्य देशों के अंतरिक्ष यान या चीन के अंतरिक्ष केंद्र की गुप्त सूचना एकत्र करने के मिशन पर गया था. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि यह मिनी अंतरिक्ष यान तीसरे अभियान पर गया था. एक्स-37बी वर्ष 2015 में चौथे अभियान पर रवाना होगा.त्रएक्स-37बी कार्यक्रम की शुरुआत वनर्ष 1999 में नासा समेत कई एजेंसियों ने मिल कर कीत्रअब एयरपोर्स रैपिड कैपिबिलीटज ऑफिस के अधीन हैत्रबोइंग ने किया है इस मिनी स्पेसक्राफ्ट का निर्माणत्रकार्यक्रम की शुरुआत दिसंबर, 2012 में हुई थीविमान की बनावट2.9 मीटर ऊंचाई09 मीटर लंबाई4.5 मीटर डैनों की लंबाई4,989 किलो वजन-धरती की कक्षा में बैटरी चार्ज करने के लिए लगे हैं सोलर पैनल
BREAKING NEWS
रहस्यमयी अमेरिकी विमान दो साल बाद लौटा
-वर्ष 2015 में फ्लोरिडा के केप केनवेरल से चौथे मिशन पर जायेगा एजेंसियां, कैलिफोर्नियाअति गुप्त अंतरिक्ष मिशन पर गया अमेरिकी मानवरहित विमान शुक्रवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया के तट पर स्थित वैंडरबर्ग एयर फोर्स बेस पर उतरा. एक्स-37बी नामक यह मिनी अंतरिक्ष यान करीब दो साल तक धरती की परिक्रमा करने के बाद सुबह 9:24 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement