तसवीर राज कौशिक की शिक्षण संस्थानों में लगायें पूंजी देश के 550 शहरों में 1350 किडजी स्कूलों का संचालनरांची. किडजी स्कूलों के फ्रेंचाइजी अधिक से अधिक लोगों को देने को लेकर किडजी व प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को चैंबर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किडजी के जोनल मैनेजर गोविंद सिंह ने कहा कि लोग अपनी पूंजी को शिक्षण संस्थानों में लगायें. क्योंकि शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है. जिसमें रोजगार के साथ-साथ समाज सेवा का भी काम होता है. श्री सिंह ने कहा कि किडजी द्वारा अब तक देश के 550 शहरों में 1350 किडजी स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. हमारे स्कूल का कारवां बढ़ते हुए नेपाल व बांग्लादेश तक पहुंच गया है. मौके पर किडजी के रीजनल सेल्स मैनेजर करन मलिक ने कहा कि छुटपन से ही बच्चों के मन में शिक्षा के प्रति प्रेम जगाने की जरूरत है. ऐसे में एक ऐसे स्कूल की जरूरत होती है जहां बच्चे अपने घर जैसा महसूस कर सके. वहां उन्हें मां बाप की कमी महसूस न हो. जहां बच्चे खेलते कूदते हुए शिक्षा ग्रहण कर सके. कार्यक्रम में उपस्थित चैंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने कहा कि आज हर बच्चे तक शिक्षा की अलख पहुंचाना एक चुनौती है. ऐसे में किडजी का यह प्रयास सराहनीय है. उन्होंने राजधानी के लोगों से भी आग्रह किया कि किडजी के इस अभियान में वे बढ़ चढ़ कर भाग लें. 3000 वर्गफीट का मकान व 10 लाख की पूंजीकिडजी के जोनल मैनेजर ने कहा कि किडजी स्कूल खोलने की चाहत रखने वालों को बस 3000 वर्गफीट का मकान व 10 लाख रुपये पूंजी इंवेस्ट करने की जरूरत है. किडजी स्कूल बच्चों के लिए एक वरदान की तरह हैं. यहां बच्चे न तो घर को याद करेंगे न ही उन्हें अपने परिजनों की याद आयेगी.बच्चों से लगाव था इसलिए खोला स्कूलकोकर की रिचा कुमारी ने कहा कि किडजी स्कूल खोलने का मेरा मकसद बच्चों से प्यार था. शुरू शुरू में स्कूल खोले जाने को लेकर मेरे मन में बहुत सी शंकाएं थी. जब मैंने किडजी वालों से संपर्क किया तो उन्होंने मेरे सारे वहम को दूर किया. आज मैंने कोकर में ही किडजी का स्कूल खोला हुआ है. जहां 65 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. समय समय पर किडजी द्वारा हमारे स्कूल को सामान आपूर्ति की जाती है. इसके अलावा शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाता है.
BREAKING NEWS
शिक्षा की लौ जलाने आगे आयें शहरवासी
तसवीर राज कौशिक की शिक्षण संस्थानों में लगायें पूंजी देश के 550 शहरों में 1350 किडजी स्कूलों का संचालनरांची. किडजी स्कूलों के फ्रेंचाइजी अधिक से अधिक लोगों को देने को लेकर किडजी व प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को चैंबर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किडजी के जोनल मैनेजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement