591 हिंदी व 105 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्र में हुआ शिक्षकों का पदस्थापनसंवाददाता रांची. रांची जिले में नवनियुक्त शिक्षकों को शनिवार को नियुक्ति पत्र दिया गया. डोरंडा स्थिति जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. रांची में 591 हिंदी सहायक शिक्षक व 105 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि नव नियुक्त हिंदी सहायक शिक्षकों में से 90 फीसदी से अधिक शिक्षकों का पदस्थापन ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में किया गया है. शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में कम शिक्षकों का पदस्थापन हुआ है. इनका पदस्थापन वैसे विद्यालयों में किया गया है जहां काफी दिनों से शिक्षकों के पद रिक्त थे. रांची में शिक्षकों की नियुक्ति सबसे पहले हुई है. नियुक्ति पत्र लेने के लिए अभ्यर्थी सुबह नौ बजे से ही कार्यालय परिसर में जमा होने लगे थे. शिक्षकों को 30 अक्तूबर तक संबंधित विद्यालय में योगदान देने को कहा गया है. प्रमाणपत्र का सत्यापन दो वर्ष के अंदर पूरा करने को कहा गया है. 13 जुलाई को जारी हुआ था मेरिट लिस्ट रांची जिले में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट 13 जुलाई को जारी किया गया था. मुख्यमंत्री के हाथों दर्जन भर चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था. शेष शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला था. नियुक्ति पत्र वितरण के साथ रांची जिले में कक्षा एक से पांच तक हिंदी व उर्दू विषय के सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गयी. राज्य में रांची के अलावा किसी भी जिला में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.
BREAKING NEWS
शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
591 हिंदी व 105 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्र में हुआ शिक्षकों का पदस्थापनसंवाददाता रांची. रांची जिले में नवनियुक्त शिक्षकों को शनिवार को नियुक्ति पत्र दिया गया. डोरंडा स्थिति जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. रांची में 591 हिंदी सहायक शिक्षक व 105 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement