कम कीमत से ग्राहक आकर्षितफोटो .. राज वर्मा लाइफ रिपोर्टर @ रांची धनतेरस-दीपावली मेंसोने के आभूषणों की खरीदारी सबसे ज्यादा होती है. पीली धातु यानी सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. इस साल कीमतों में कमी के कारण सोना फिर से महिलाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. महिलाएं केवल डिजाइन के अनुसार ही ज्वेलरी खरीदना पसंद करती हैं. उनके लिए ज्वेलरी मतलब डिजाइन ही है. निवेश उनका मकसद नहीं होता है. टाटा ग्रुप के लिए काम करनेवाली कंपनी सांन्याल ब्रदर्स ने भी एक सर्वे में इस बात की पुष्टि की है. यही कारण है कि पारंपरिक गहनों के साथ लाइटवेट ज्वेलरी के प्रचलन में आने के बाद भी आभूषण शोरूमों में डिजाइन पर खासा जोर दिया जा रहा है. धनतेरस-दीपावली के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी लगन के लिए भी होती है. राजधानी के विभिन्न शोरूम में सोने के गहनों का विशाल कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है. महिलाओं के लिए पहली पसंद नेकलेस, कान की बालियां, झूमके, इयरिंग, अंगूठी, नोज पिन, कंगन, हार, कमरधनी, मंगलसूत्र बने हुए हैं. भीड़-भाड़ से बचने के लिए धनतेरस की बुकिंग जोरों पर है. कुलदीप संस के संचालक अशोक वर्मा ने बताया कि महिलाओं की पसंद के अनुसार ही सोने के गहने डिजाइन किये जाता है. हमारे यहां इन हाउस ही गहनों को बनवाया जाता है. तनिष्क के स्टोर मैनेजर स्वरूप ने बताया कि कंपनी हर रेंज के डिजाइनर गहने बनता है. सोने के सिक्के भीनिवेश के लिए लोग सोने के सिक्के लेना भी पसंद कर रहे हैं. धनतेरस के दौरान बड़ी संख्या में लोग सोने के सिक्के खरीदना पसंद करते हैं. कोटतनिष्क में खरीदारी करने आयी कंवलजीत कौर ने बताया कि सोने के गहनों की खरीदारी में काफी समय लगता है. उनके लिए डिजाइन सबसे पहले मायने रखती है.कुलदीप संस में सृष्टि जायसवाल ने कहा कि ज्वेलरी यानी डिजाइन है उनके लिए. यहां इन हाउस डिजाइन होने के कारण वे खरीदारी करना पसंद करती हैं. सुशीला देवी ने कहा कि धनतेरस की भीड़ से बचने के लिए ज्वेलरी देख रही हैं. सोने की ज्वेलरी में वेराइटी काफी जरूरी है.गीता ने बताया कि सोने की ज्वेलरी में डिजाइन का सबसे ज्यादा महत्व है. धनतेरस में सोने की खरीदारी करना शुभ माना जाता है.
BREAKING NEWS
सोने के गहने की जोरदार बुकिंग
कम कीमत से ग्राहक आकर्षितफोटो .. राज वर्मा लाइफ रिपोर्टर @ रांची धनतेरस-दीपावली मेंसोने के आभूषणों की खरीदारी सबसे ज्यादा होती है. पीली धातु यानी सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. इस साल कीमतों में कमी के कारण सोना फिर से महिलाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. महिलाएं केवल डिजाइन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement