फोटो : सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांचीझारखंड यूनिसेफ द्वारा शनिवार को गुरुनानक स्कूल में बच्चों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. यूनिसेफ के मुख्य अधिकारी जॉब जकारिया ने बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा का विरोध करते हुए कहा कि बच्चों के खिलाफ हर दिन हिंसा होती है. चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण. सभी इसके शिकार होते हैं लेकिन कोई आवाज नहीं उठाता है. इसके कारण आये दिन हिंसा, शोषण आदि अपराध बच्चों पर होता रहता है. इसे पूर्ण रूप से समाप्त करने की जरूरत है. उन्होंने उपस्थित लोगों से आवाज उठाने की बात कही. कहा अब और नहीं मत छुपाओ आवाज उठाओ. प्राचार्य डॉ मनोहर लाल ने बच्चों की हिंसा और अनेक प्रकार के अपराध पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि हमें सावधान और जागरूक रहने की जरूरत हैं तभी हम समाज में फैली विकृतियों को दूर कर सुदृढ़ समाज का निर्माण कर सकते हैं. इससे पूर्व अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर निकले और लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर उप प्राचार्या कुलवंत कौर सहित अन्य शिक्षक ने अपने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
हिंसा के प्रति आवाज उठायें : जॉब जकारिया
फोटो : सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांचीझारखंड यूनिसेफ द्वारा शनिवार को गुरुनानक स्कूल में बच्चों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. यूनिसेफ के मुख्य अधिकारी जॉब जकारिया ने बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा का विरोध करते हुए कहा कि बच्चों के खिलाफ हर दिन हिंसा होती है. चाहे वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement