28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलसचिव और शिक्षकों ने की सफाई

तसवीर सिटी लाइफ में है-डोरंडा कॉलेज में चला स्वच्छता अभियानवरीय संवाददाता रांचीराष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को डोरंडा कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें रांची विवि के कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी समेत कॉलेज के सारे शिक्षकों ने झाड़ू लेकर कॉलेज की सफाई की. इस दौरान ‘राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान सह जागरूकता ‘विषय पर […]

तसवीर सिटी लाइफ में है-डोरंडा कॉलेज में चला स्वच्छता अभियानवरीय संवाददाता रांचीराष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को डोरंडा कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें रांची विवि के कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी समेत कॉलेज के सारे शिक्षकों ने झाड़ू लेकर कॉलेज की सफाई की. इस दौरान ‘राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान सह जागरूकता ‘विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. डॉ चौधरी ने कहा कि देश स्वच्छ होगा तभी समाज भी स्वस्थ होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान से जुड़े इसका आह्वान किया. मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद एनएसएस के रिजनल हेड दीपक कुमार ने एनएसएस स्वंय सेवकों से सप्ताह में 10 घंटे समय देकर पूरे महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया. सिनेटर डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सारे लोग संकल्प लें कि हम स्वयं स्वच्छ रहेंगे और दूसरों को भी स्वच्छ रहने की सलाह देंगे. संगोष्ठी की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम साहू ने की. मौके पर डॉ जीके श्रीवास्तव, डॉ बैद्यनाथ, डॉ बीके मंडल, प्रो मुश्ताक अहमद, कुलदीप, रजनीश, सोनू, इमरान आदि ने भी संबोधित किया. संगोष्ठी में एनएसएस के समन्वयक डॉ एचबी सिंह ने सारे शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी. संगोष्ठी में डॉ अशोक सिंह, दीपक कुमार, डॉ ब्रजेश कुमार आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें