25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवीाएम श्यामली में कला और हस्तशिल्प प्रदर्शनी

फोटो : अमित दास संवाददातारांची : जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा कला एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में कक्षा प्रेप से लेकर 12वीं के बच्चों के अपने कला का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी का उदघाटन आइटी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी […]

फोटो : अमित दास संवाददातारांची : जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा कला एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में कक्षा प्रेप से लेकर 12वीं के बच्चों के अपने कला का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी का उदघाटन आइटी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों का सोच बढ़ता है. यह उन्हें अन्य बच्चों से अलग करता है. यह किसी भी क्षेत्र में हो सकता है. जो भविष्य में बच्चों के लिए बहुत अहम है. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने केन से बनी साइकिल, पीपल के पत्ते से भगवान गणेश, इको फ्रेंडली बैंग, कश्मीर की त्रासदी, पेपर से बना ड्रेस, वाल हैंगिंग, ताजमहल, विभिन्न तरह के पक्षी, वेस्ट मेटेरियल से बना हवाई जहाज, बुलंद दरवाजा, नेहरू पार्क, नाश्ता के साथ टेबल आकर्षक बनाये. नर्सरी कक्षा में प्रथम अश्विनी कुमार, द्वितीय समरपान मंडल व तृतीय अभिषेक, प्रेप में प्रथम नीलाद्री, द्वितीय पीयाली दास, कक्षा एक में प्रथम तमन्ना, द्वितीय एन मुंडा व तृतीय शिवानी प्रिया, कक्षा दो में प्रथम पारुल, द्वितीय अदया व तृतीय प्रांजल सिंह, कक्षा तीन में शोर्या कुमारी, द्वितीय आरुष सिन्हा व तृतीय सुशील कुमार, कक्षा चार में प्रथम प्रवीण रंजन, द्वितीय तेजस्वी व तृतीय सिद्धार्थ, कक्षा पांच में प्रथम अश्विनी कुमार झा, द्वितीय आदर्श मोहंती व तृतीय अमृत राज, कक्षा छह से आठ में प्रथम सांभवी झा, द्वितीय जानवी व तृतीय कमल कुमार, कक्षा नौ और 10 में प्रथम हर्ष प्रिया, द्वितीय खुशबू कुमारी व तृतीय हर्ष सुरभि, कक्षा 11वीं और 12वीं में प्रथम रविश राज, द्वितीय नेहा सुमन व तृतीय आर्या सिंह रही. कार्यक्रम में मेकन के निदेशक वाणिज्य दीपक दत्ता, प्राचार्य एके सिंह, एनएन ठाकुर, एसके घोष, शर्मिला ठाकुर, रामानुज शेखर, अमिताभ सिन्हा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें