रांची: मॉनसून आने के बाद राजधानी में गुरुवार और शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई. पिछले 48 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. 24 घंटे में 50 मिमी बारिश हुई. लगातार हुई बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेसि नीचे आ गया है. गुरुवार की सुबह से शुक्रवार की सुबह आठ बजे तक 31 मिमी बारिश हुई.
शुक्रवार की सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक आठ से नौ मिमी के आसपास बारिश रिकार्ड की गयी. मॉनसून प्रवेश करने के बाद पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर है. इस कारण रुक-रुक पूरे राज्य में बारिश हो रही है.
तापमान 26 डिग्री सेसि
राजधानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेसि तक पहुंच गया है. आमतौर पर इन दिनों में राजधानी का तापमान 34 डिग्री सेसि के आसपास होना चाहिए. न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेसि के आसपास पहुंच गया है. यह सामान्य से दो डिग्री सेसि नीचे है.
60 मिमी बारिश का अनुमान
राजधानी और आसपास में अगले पांच दिनों में 60 मिमी से अधिक बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 व 16 जून को 20 और 15 मिमी बारिश हो सकती है. 17 से 19 जून तक करीब 25 मिमी बारिश हो सकती है. इधर, शहर के कुछ निचले इलाकों में पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
स्पीकर के आवास में पेड़ गिरा
विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह के कांके रोड स्थित आवास में लगातार हो रही बारिश से पेड़ गिर गया. इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.